व्हाट्सऐप का नया फीचर स्पैम कॉल को ऑटोमैटिक तरीके से कर देगा साइलेंट
क्या है खबर?
बीते कुछ समय में व्हाट्सऐप पर अनजान नंबरों से कॉल आने और इसके जरिए लोगों से फ्रॉड करने के कई मामले सामने आए। इसके बाद व्हाट्सऐप ने इसको रोकने के लिए कई कदम उठाए।
अब अनजान नंबरों से आने वाली स्पैम कॉल को लेकर व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा ने एक नया फीचर पेश किया है।
नए फीचर से यूजर व्हाट्सऐप पर आने वाली स्पैम कॉल को ऑटोमैटिक तरीके से म्यूट करने का विकल्प चुन सकते हैं।
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप को करना होगा अपडेट
मेटा के मुताबिक, यह नया फीचर व्हाट्सऐप को और भी प्राइवेट बना देगा और यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। यह फीचर कुछ समय से बीटा टेस्टिंग में चल रहा था।
अब एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए इसका स्टेबल वर्जन उपलब्ध है।
प्राइवेसी सेटिंग मीनू में जाकर इस फीचर को एनेबल करने पर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को व्हाट्सऐप ऑटोमैटिक तरीके से साइलेंट कर देगा। इसको इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा।
यूजर्स
ऐसे चालू करें 'साइलेंस अननोन कॉलर'
यूजर्स सेटिंग > प्राइवेसी > कॉल्स में जाकर 'साइलेंस अननोन कॉलर' ऑप्शन चुनकर इस फीचर को ऑन कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप ने कहा कि अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल अपने आप बंद हो जाएंगी, लेकिन वे नोटिफिकेशन और ऐप की कॉल लिस्ट में दिखेंगी।
यह उस स्थिति के लिए है, जब आप बाद में यह पता करना चाहें कि कहीं ऐसे व्यक्ति की कॉल तो नहीं है, जिसे आप जानते हैं, लेकिन उनके नंबर कॉटैक्ट में सेव नहीं हैं।
प्राइवेसी
दिया नया प्राइवेसी चेकअप फीचर
व्हाट्सऐप ने एक नया प्राइवेसी चेकअप फीचर जोड़ा है, जो प्राइवेसी सेक्शन में दिखाई देगा।
चेकअप के जरिए कई अलग तरह के प्राइवेसी कंट्रोल फीचर मिलते हैं। इनमें 'आपसे कौन कांटैक्ट कर सकता है', 'अपनी व्यक्तिगत जानकारी कंट्रोल करें', 'अपने चैट में और अधिक प्राइवेसी जोड़ें' और 'अपने अकाउंट में और प्रोटेक्शन जोड़ें' जैसे फीचर मिलेंगे।
यूजर्स टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसी सेटिंग्स को बदल सकते हैं। यूजर्स यह भी तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है।
फीचर
व्हाट्सऐप ने ये फीचर भी किए रोल आउट
व्हाट्सऐप ने बीते कुछ महीनों में कई फीचर रोल आउट किए हैं और कई फीचर पर काम कर रही है।
व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें यूजर मेटा क्वेस्ट डिवाइस को व्हाट्सऐप से लिंक कर सकेंगे।
इसके अलावा व्हाट्सऐप ने स्क्रीन शेयरिंग फीचर रोलआउट करने के साथ ही नए डिजाइन वाला कीबोर्ड, GIF और स्टीकर टूल दिए हैं।
व्हाट्सऐप ने ब्रॉडकास्ट और व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए भी कई फीचर लॉन्च किए हैं।