
गूगल ऐप्स के कारण हीट हो रहा पिक्सल स्मार्टफोन, यूजर्स ने किया रिपोर्ट
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स कथित तौर पर इन दिनों गूगल ऐप्स के कारण ओवरहीटिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं।
पिक्सल 6 प्रो के एक यूजर ने हाल ही में एक टेक वेबसाइट को बताया कि बीते कुछ दिनों से उसका स्मार्टफोन अधिक गर्म हो रहा है।
यूजर का मानना है कि 12 मई को जारी किए गए एक अपडेट और कुछ गूगल ऐप्स के कारण उसके डिवाइस को हीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट
गूगल और रेडिट सपोर्ट फोरम पर भी यूजर्स ने किया रिपोर्ट
गूगल सपोर्ट फोरम पर भी कुछ पिक्सल यूजर्स ने ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन की समस्या को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं।
यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि गूगल ऐप्स और एंड्रॉयड सिस्टम इंटेलिजेंस बड़े पैमाने पर डिवाइस की बैटरी का उपयोग कर रहे हैं।
एक यूजर ने बताया कि फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी उसके पिक्सल डिवाइस की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है।
फिलहाल गूगल की ओर से इस समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।