Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को चैनल्स के भीतर जल्द मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
व्हाट्सऐप चैनल्स को भी जल्द वेरीफाइड किया जा सकेगा

व्हाट्सऐप यूजर्स को चैनल्स के भीतर जल्द मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

May 13, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप चैनल्स के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रही है और जल्द ही इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी फीचर में यूजर्स को एक नया चैनल इंटरफेस और वेरिफिकेशन स्टेटस फीचर भी मिलेगा। इससे चैनल्स को वेरीफाइड किया जा सकता है और उन्हें ग्रीन चेकमार्क दिया जा सकता है। हालांकि, वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या होगी, फिलहाल यह साफ नहीं है।

फीचर

फॉलोवर्स की संख्या भी देख सकेंगे यूजर्स 

आगामी फीचर के साथ यूजर्स किसी चैनल के फॉलोअर्स की संख्या को भी देख सकेंगे। इसमें एक नया म्यूट बटन भी मिलेगा, जिससे यूजर्स किसी विशेष चैनल के नोटिफिकेशन को म्यूट भी कर सकेंगे। किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के समान यूजर्स व्हाट्सऐप चैनल का भी हैंडल (यूजर ID) सेट कर सकेंगे, जिससे किसी चैनल को सर्च करने लोगों के लिए आसान हो जाएगा। कंपनी चैनल्स के भीतर भी सुरक्षित और प्राइवेट उपलब्ध कराएगी, जिससे सभी जानकारियां सुरक्षित रहेंगी।

अन्य फीचर

अन्य फीचर्स

चैनल्स के भीतर यूजर्स को आने वाले फीचर के तहत कई सारे शॉर्टकट भी मिलेंगे, इसमें अनफॉलो, फॉरवर्ड और शेयर समेत कुछ अन्य शॉर्टकट शामिल हो सकते हैं। यूजर्स किसी चैनल के डिस्क्रिप्शन को भी सेट कर सकेंगे। साथ ही वह चैनल के स्टेटस के विजिबिलिटी को भी प्राइवेट या पब्लिक सेट कर सकेंगे। यूजर्स व्हाट्सऐप के नियमों का पालन ना करने वाले किसी चैनल को लेकर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।