गूगल पिक्सल 7a और 6a में से कौन-सा है बेहतर? देखें कैमरा सहित अन्य फीचर्स
गूगल ने अपना किफायती पिक्सल स्मार्टफोन 7a लॉन्च कर दिया है। ये फोन पिक्सल 6a का सक्सेसर है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि 7a की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी 6a की कीमत भी कम कर देगी। इन दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन, फीचर, डिस्प्ले, कैमरा और कीमत आदि की तुलना करते हैं। इससे आपको अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक उचित पिक्सल स्मार्टफोन चुनने में आसानी होगी।
6a जैसा ही 7a का डिजाइन
पिक्सल 7a और पिक्सल 6a ज्यादा अलग नहीं दिखते हैं। इन दोनों में कैमरे के हिस्से वाली डिजाइन एक जैसी दिखती है। हालांकि, पिक्सल 6a में कैमरे वाले हिस्से में ग्लास वाइजर दिया गया है और 7a में एल्युमिनियम चेसिस है। स्क्रीन साइज दोनों डिवाइस का एक समान 6.1 इंच का है। दोनों में OLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 2,400X1,080 पिक्सल रेज्योल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ HDR प्लेबैक सपोर्ट के साथ आती है।
डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट में अंतर
पिक्सल 6a और पिक्सल 7a के स्क्रीन में रिफ्रेश रेट का अंतर है। पिक्सल 6a में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और पिक्सल 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है।
परफॉर्मेंस और बैटरी
पिक्सल 7a में गूगल के दूसरे जनरेशन का टेंसर G2 चिपसेट दिया गया है। पिक्सल 6a में पहले जनरेशन वाला टेंसर चिपसेट है। दूसरे जनरेशन का टेंसर चिपसेट ज्यादा बेहतरीन है और मशीन लर्निंग में भी पहले जनरेशन वाले के मुकाबले ज्यादा तेज है। पिक्सल 7a 8 GB रैम के साथ आता है। पिक्सल 6a 6 GB रैम के साथ आता है। पिक्सल 7a में 4,385 mAh की बैटरी है जो कि 6a की 4,500 mAh से थोड़ी छोटी है।
7a में दिया गया वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
पिक्सल 7a में 7.5 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ये फीचर गूगल के पिक्सल a सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा 7a 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जर अलग से खरीदना होगा।
7a के कैमरे को किया गया अपग्रेड
पिक्सल 7a के कैमरे में सुधार किया गया है। पिक्सल 7a में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। पिक्सल 6a में 12.2 मेगापिक्सल वाले प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। पिक्सल 7a में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। 7a का कैमरा अपने बड़े सेंसर के चलते कम रोशनी में भी बेहतर फोटो खींचने में सक्षम होगा। 6a में 8 मेगापिक्सल और 7a में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
7a के फ्रंट कैमरे से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं 4K वीडियो
पिक्सल 7a और पिक्सल 6a का प्राइमरी कैमरा 60fps पर 4K तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। हालांकि, पिक्सल 7a का अल्ट्रावाइड कैमरा 30fps पर 4K क्वालिटी तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। पिक्सल 6a में 1080 पिक्सल पर 60fps अधिकतम है। 7a के फ्रंट कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 6a से 1080 पिक्सल से अधिक क्वालिटी के वीडियो नहीं रिकॉर्ड किए जा सकते।
कीमत में अंतर
पिक्सल 7a को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसे एक्सचेंज और बैंक ऑफर के जरिए 39,999 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। पिक्सल 6a को पिछले साल 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अभी यह 28,999 रुपये में उपलब्ध है।