गोल डायल वाली वनप्लस स्मार्टवॉच का इंतजार, अब तक सामने आईं ये बातें
क्या है खबर?
वनप्लस अपनी पहली स्मार्टवॉच पर लंबे वक्त से काम कर रही है और साल 2018 से इससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वनप्लस की स्मार्टवॉच 2021 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है।
पिछले साल वनप्लस CEO पीट लाउ ने कंपनी की स्मार्टवॉच की पुष्टि की थी और अब यह भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी लिस्ट हो गई है।
आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच से जुड़ी और भी बातें जानते हैं।
डिजाइन
गोल आकार का होगा वॉच का डायल
हाल ही में सामने आईं वनप्लस वॉच की स्केच इमेजेस से इस बात की पुष्टि हुई है कि वनप्लस वॉच का डायल गोल होगा।
पिछले लीक्स में भी गोल वॉच डायल वाला डिजाइन देखने को मिला था।
कंपनी लॉन्च के वक्त दो तरह के स्ट्रैप्स का विकल्प दे सकती है। सिलिकॉन स्ट्रैप फिटनेस लवर्स के लिए और दूसरा स्ट्रैप सामान्य यूजर्स के लिए मिल सकता है।
वॉच साइबरपंक 2077 गेम की थीम वाले स्ट्रैप के साथ भी आ सकती है।
फीचर्स
ऐसे होंगे वनप्लस स्मार्टवॉच के फीचर्स
सामने आया है कि वनप्लस स्मार्टवॉच में गूगल का वियरOS मिलेगा। हालांकि, बाकी वनप्लस डिवाइसेज जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी इसमें कुछ बदलाव कर सकती है।
लाउ ने बताया था कि वनप्लस अपनी वॉच को बेहतर बनाने के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रही है।
माना जा रहा है कि वनप्लस स्मार्टवॉच को कंपनी की टीवी और दूसरे डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा।
बयान
CEO ने खुद दी थी जानकारी
वनप्लस CEO ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था, "हम गूगल के साथ मिलकर वियरOS इकोसिस्टम, एंड्रॉयड टीवी और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ अपनी वॉच की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ कंपनी के इकोसिस्टम में स्मार्टवॉच बेहतर जगह बना पाएगी।"
इस बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस अपनी वॉच के सॉफ्टवेयर में कुछ खास फीचर्स भी दे सकती है।
लॉन्च
कब लॉन्च होगी वनप्लस स्मार्टवॉच?
दूसरी स्मार्टवॉचेस की तरह वनप्लस के नए वियरेबल में हार्ट रेट मॉनीटर, SpO2 मॉनीटर, स्लीप ट्रैकिंग और GPS ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
वनप्लस ने इस डिवाइस के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से शेयर नहीं की है लेकिन इसे 2021 की पहली छमाही में मार्केट में उतारा जा सकता है।
बात अगर कीमत की करें तो वनप्लस स्मार्टवॉच की कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।