लीक हुई ऐपल एयरपॉड्स 3 की फोटो, नए डिजाइन के साथ मिलेगा ANC सपोर्ट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के TWS ऑडियो प्रोडक्ट्स का बड़ा मार्केट है और एयरपॉड्स लाइनअप खूब पसंद किया जाता है। बेस्ट सेलिंग ऐपल ऑडियो प्रोडक्ट के सक्सेसर थर्ड-जेनरेशन एयरपॉड्स की फोटो लीक हुई है, जिससे इनके जल्द लॉन्च की उम्मीद की जा रही है। एयरपॉड्स 3 की लीक फोटो में दिखा है कि कंपनी इसे नए डिजाइन में लाने वाली है। डिवाइस सेंसर्स की पोजीशन में बदलाव के अलावा इसमें फ्लैट एज वाला डिजाइन देखने को मिला है।
बदली जा सकेंगी इयर टिप्स
पिछली अफवाहों में भी सामने आया था और फोटोज में दिखा है कि एयरपॉड्स 3 का स्टेम पिछले मॉडल के मुकाबले छोटा होगा। इसके अलावा कंपनी के एयरपॉड्स प्रो की तरह इसमें रिप्लेसेबल इयर टिप्स का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। बात चार्जिंग केस की करें तो यह चौकोर के बजाय एयरपॉड्स प्रो के केस की तरह आयताकार दिख रहा है। केस में सामने की ओर चार्जिंग लाइट दी गई है और इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स
52ऑडियो की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल एयरपॉड्स 3 में ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलेगा। ऐसा हुआ तो थर्ड-जेनरेशन TWS के प्रो मॉडल में एडवांस्ड फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इनमें बेहतर बैटरी लाइफ और वॉटर रेसिस्टेंस मिल सकती है। इसके अलावा स्पाटियल ऑडियो, वन-टैप सेटअप और मल्टी-डिवाइस कनेक्शन जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी नए एयरपॉड्स 3 का हिस्सा होंगे।
कब लॉन्च होंगे नए ऐपल एयरपॉड्स?
ऐपल एयरपॉड्स 3 के लॉन्च से जुड़ी रिपोर्ट्स लंबे वक्त से सामने आ रही हैं और इन्हें जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। हाल ही में सामने आया है कि ऐपल अपने थर्ड-जेनरेशन एयरपॉड्स और सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से बेशक लॉन्च डेट अब तक ना बताई गई हो लेकिन सामने आ रहे लीक्स का मतलब है कि यूजर्स को इनके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
मार्च में हो सकता है 2021 का पहला ऐपल इवेंट
लीक्स में सामने आ रहा था कि साल 2021 में ऐपल का पहला इवेंट 16 मार्च को हो सकता है, हालांकि अब इस बात को नकार दिया गया है। हालांकि, मार्च महीने में ही ऐपल का लॉन्च इवेंट हो सकता है, जिसमें नए आईपैड प्रो मॉडल्स के लॉन्च की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा ऐपल दूसरे डिवाइसेज और सामान की ट्रैकिंग के लिए छोटे एयरटैग्स भी इसी इवेंट में लॉन्च कर सकती है।