Page Loader
गूगल बार्ड अब इमेज इनपुट लेने और बोलकर जवाब देने में हुआ सक्षम
गूगल ने बार्ड में ऑडियो रिस्पांस और इमेज इनपुट का फीचर दिया है

गूगल बार्ड अब इमेज इनपुट लेने और बोलकर जवाब देने में हुआ सक्षम

लेखन रजनीश
Jul 13, 2023
03:33 pm

क्या है खबर?

गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड में नए फीचर जोड़ रही है। इसके बाद बार्ड बोलकर उत्तर देने और इमेज इनपुट में सक्षम हो जाएगा। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया कि बार्ड का नया फीचर शब्दों का सही उच्चारण करने और कविता या स्क्रिप्ट को सुनाने में सहायक होगा। यूजर्स इनपुट देकर साउंड आइकन को सेलेक्ट करके बार्ड की तरफ से बोलकर दी जाने वाली प्रतिक्रिया को भी सुन सकेंगे।

बार्ड

40 से अधिक भाषाओं में जवाब दे सकता है बार्ड

गूगल के मुताबिक, यूजर बार्ड के स्पोकन रिस्पॉस का अरबी, चीनी, जर्मन, हिंदी और स्पेनिश सहित 40 से अधिक भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं और बार्ड इन भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है। गूगल बार्ड से जुड़े कुछ अन्य फीचर भी पेश कर रही है। इनमें कंवर्शेसन को पिन करने, अपने दोस्तों के साथ प्रतिक्रियाएं शेयर करने और बार्ड की तरफ से दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं की टोन और स्टाइल को बदलने की क्षमता शामिल है।

इनपुट

इमेज इनपुट से कर सकेंगे ये काम

बार्ड में अब इनपुट के लिए तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। मई में कंपनी ने गूगल I/O में इसे गूगल लेंस फीचर के रूप में घोषित किया था। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यूजर्स तस्वीरों को अपलोड कर बार्ड से उसके बारे में जानकारी मांग सकेंगे और तस्वीर के आधार पर कैप्शन बनाने के लिए भी कह सकेंगे। अभी यह सुविधा सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसमें 2 तस्वीरों का भी इनपुट दिया जा सकता है।

प्रतिक्रिया

बार्ड की प्रतिक्रिया के टोन और स्टाइल को बदल सकते हैं यूजर्स

कंपनी का कहना है कि बार्ड यूजर्स अब बार्ड की प्रतिक्रियाओं के टोन और स्टाइल को 5 अलग-अलग सिंपल, लॉन्ग, शॉर्ट, प्रोफेशनल या कैजुअल में बदल सकते हैं। इसके उदाहरण के लिए कंपनी ने एक विंटेज आर्मचेयर के लिए मार्केटप्लेस लिस्टिंग लिखने में मदद करने के लिए कहा और फिर प्रतिक्रिया को रिस्पांस को शॉर्ट करने के लिए कहा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी में लाइव है और जल्द ही नई भाषाओं में इसका विस्तार होगा।

चैटबॉट

क्या है बार्ड?

बार्ड एक AI चैटबॉट है, जिसे गूगल ने बनाया है। बार्ड से पहले OpenAI ने अपना AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया था। ChatGPT की लोकप्रियता को देखते हुए गूगल को निर्धारित समय से पहले बार्ड लॉन्च करना पड़ा। ये चैटबॉट इनपुट के आधार पर मानवीय भाषा में जवाब देते हैं। बार्ड और ChatGPT जैसे चैटबॉट लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) पर आधारित होते हैं। बार्ड का मुकाबला OpenAI के ChatGPT से है।