ChatGPT के बाद अब दस्तक देंगे गूगल बार्ड और बायडू एर्नी नाम के AI चैटबॉट
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चर्चा काफी ज्यादा है। OpenAI ने जब से ChatGPT को लॉन्च किया, तब से इसने ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। कई जानकारों ने ChatGPT को गूगल के लिए खतरा बताया तो कुछ इसे भविष्य का सर्च इंजन बता रहे हैं। ChatGPT ज्यादा रोचक इसलिए भी है कि यह पूछी गई जानकारी के बारे में गूगल की तरह वेबसाइट्स का लिंक देने की जगह इंसानी भाषा में जवाब देता है।
ChatGPT ने इस मामले में टिकटॉक, इंस्टाग्राम को पछाड़ा
पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के दो महीने बाद ही ChatGPT मंथली 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स तक पहुंचने वाला सबसे तेज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन गया है। सेंसर टॉवर डाटा के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि टिकटॉक को 10 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने में नौ महीने लगे, जबकि इंस्टाग्राम को ढाई साल लग गए थे। इसकी लोकप्रियता ने प्रतिद्वंदियों को चिंतित भी कर दिया है।
OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट के निवेश से हलचल
ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट के 10 अरब डॉलर के निवेश के बाद गूगल और चीन की टेक कंपनी बायडू सहित अन्य टेक कंपनियां भी AI चैटबॉट को लेकर तेजी से सक्रिय हुई हैं। गूगल भी नया AI चैटबॉट 'बार्ड' लॉन्च करने के करीब है तो चीन की बायडू भी मार्च में 'एर्नी' नाम से ऐसी ही सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में यह रेस और रोचक होने वाली है।
OpenAI का ChatGPT
OpenAI के जेनरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (GPT) मॉडल की सीरीज का एक हिस्सा ChatGPT है। इस संवादात्मक AI मॉडल को टेक्स्ट डाटा पर प्रशिक्षित किया गया है। इनपुट के आधार पर यह सवालों का जवाब इंसानी भाषा में देता है। ऐसे जवाब लिखता है कि टीचरों के लिए पकड़ना मुश्किल हो जाता है कि इसे स्टूडेंट ने लिखा है या चैटबॉट ने लिखा है। देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों और स्कूलों में ChatGPT को प्रतिबंधित किया जा रहा है।
गूगल का 'बार्ड'
गूगल ने कहा कि वह एक नया AI चैटबॉट बार्ड लॉन्च करने की तैयारी में हैं। गूगल के CEO सुंदर पिचई ने घोषणा कि कुछ ही हफ्तों में बार्ड को आम जनता के लिए व्यापक तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल बार्ड को टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। यह गूगल के लैंग्वेज मॉडल LaMDA पर आधारित है। गूगल अपने सर्च इंजन में भी AI फीचर को जोड़ने की योजना बना रही है।
बायडू का एर्नी
चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी बायडू ने भी 2019 में AI संचालित लैंग्वेज मॉडल 'एर्नी' पेश किया था। कंपनी ने कहा कि यह धीरे-धीरे भाषा को समझने, भाषा का निर्माण और टेक्स्ट-टू-इमेज सहित कार्यों को करने में सक्षम हो गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बायडू मार्च में सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। यूजर्स के सर्च और चैटबॉट के रिजल्ट के आधार पर कंपनी भविष्य में इसे अपने सर्च इंजन में मिलाने की तैयारी में है।