गूगल के कर्मचारी 3 दिन ऑफिस आने के नियम का कर रहें विरोध, जानिए वजह
गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्हें हफ्ते में 3 दिन अनिवार्य रूप से ऑफिस आने के लिए कहा गया था। अब कंपनी के कर्मचारी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस श्मिट ने गुरुवार को अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन की तरफ से जारी एक बयान में कहा है कि उपस्थिति की नियमों में रातों-रात बदलाव करके कर्मचारियों के हितों की अवहेलना की गई है।
कर्मचारी क्यों कर रहे हैं विरोध?
गूगल ने बुधवार को कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा, जिसमें कहा गया था कि कंपनी को उम्मीद है कि अधिकांश कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालय लौटेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, नए नियम के तहत ऑफिस में उपस्थिति अब कर्मचारियों के परफॉर्मेंस की समीक्षा में एक प्रमुख कारक होगी। टीम उन कर्मचारियों को रिमाइंडर भेजना शुरू कर देगी, जो कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहते हैं। यही कारण है कि कर्मचारी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं।