Page Loader
गूगल मीट की एंड्रॉयड ऐप को मिला नया सेफ्टी फीचर, जानिए इसकी खासियत
इस फीचर के तहत गूगल यूजर्स के बातचीत को सुरक्षित बनाना चाहती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल मीट की एंड्रॉयड ऐप को मिला नया सेफ्टी फीचर, जानिए इसकी खासियत

Jun 10, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपनी कॉन्फ्रेंस ऐप गूगल मीट के एंड्रॉयड वर्जन के लिए इन नया सेफ्टी फीचर पेश किया है। ऑन-द-गो नामक इस फीचर के तहत गूगल चलते समय यूजर्स के बातचीत को सुरक्षित बनाना चाहती है। यह काफी उपयोगी है क्योंकि जब आप किसी भी कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान चल रहे होंगे, तब यह आपसे खुद से ही नए सेफ्टी ऑन-द-गो फीचर को एक्टिव करने के लिए कहेगा।

काम

कैसे काम करता है फीचर?

जब आप कॉन्फ्रेंस के दौरान चलते समय ऑन-द-गो फीचर को एक्टिव करेंगे, तब यह आपके कैमरे को डिसेबल कर देगा और केवल आपके लिए कॉन्फ्रेंस में शामिल अन्य सदस्यों की ऑडियो स्ट्रीम बंद कर देगा। इसके अलावा ऐप स्क्रीन पर अधिकांश बटनों को बड़ा कर देगा, ताकि चलने के दौरान उन्हें दबाने और देखने में आसानी हो। जब हैंडसेट के मोशन सेंसर यह पता लगेगा कि आप स्थिर हैं तो यह तुरंत चीजों को पहले की तरह सामान्य कर देगा।