LOADING...
मेटा का नया AI-इमेज मॉडल बाकियों से कैसे अलग है?
मेटा ने AI इमेज मॉडल I-JEPA पेश किया है (तस्वीर: मेटा)

मेटा का नया AI-इमेज मॉडल बाकियों से कैसे अलग है?

लेखन रजनीश
Jun 14, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

मेटा ने "इंसानों जैसी" आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेज बनाने वाला मॉडल पेश किया है। यह अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले अधूरी तस्वीरों का अधिक सटीक तरीके से विश्लेषण कर सकता है। इस मॉडल को इमेज जॉइंट एंबेडिंग प्रिडिक्टिव आर्किटेक्चर (I-JEPA) नाम दिया गया है। इसकी टेक्नोलॉजी AI जनरेटेड तस्वीरों में होने वाली आम गलतियां नहीं करती, जबकि कई अन्य AI मॉडल से बनाई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि इन्हें किसी इंसान ने नहीं बल्कि AI से बनाया गया है।

खूबी

मेटा ने इस वजह से I-JEPA को बताया बाकियों से अलग

मेटा का दावा है कि अन्य जनरेटिव AI मॉडल तस्वीर में मौजूद हर तरह की कमियों को पूरा करने की कोशिश करते हैं और यही उनकी गलती है। ऐसा करने से वे बिना काम के हिस्सों पर अधिक जोर देते हैं और इससे तस्वीर अप्रासंगिक दिखने लगती है। कंपनी ने कहा कि I-JEPA के साथ ये दिक्कत नहीं है। यह तस्वीरों के गायब या खराब हिस्सों को ठीक करता है और बेवजह के पिक्सल डिटेल्स को खत्म करता है।

जानकारी

नहीं है फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत- मेटा

मेटा के अनुसार, I-JEPA ने कई कंप्यूटर विजन बेंचमार्क पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और प्रतिद्वंदी मॉडल की तुलना में कंप्यूटेशनल रूप से अधिक कुशल साबित हुआ है। इसमें बहुत अधिक फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत नहीं होती है।

मॉडल

अन्य AI मॉडल की तस्वीरों में होती हैं ये कमियां

मिडजर्नी, DALL-E और डीपAI आदि AI तस्वीरें बनाने वाले पहले से मौजूद AI टूल्स हैं, लेकिन इनकी तस्वीरों में कई कमियां होती हैं। AI मॉडल से बनाई गईं तस्वीरों को जूम करके देखने पर उनकी कमियां पता चल जाती हैं। इसके साथ ही AI तस्वीरों में शरीर के अंग छोटे-बड़े होने के अलावा ये तस्वीरें ज्यादा बनावटी दिखती हैं। इससे साफ पता चल जाता है कि इन्हें किसी इंसान ने नहीं बल्कि AI ने बनाया है।

इमेज

मेटा ने पेश किया था SAM नाम का AI मॉडल

इससे पहले मेटा ने अप्रैल में सेमेंट एनीथिंग मॉडल या SAM नाम का एक AI मॉडल पेश किया था, जो इमेज के अलग-अलग ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करने में सक्षम है। इसे अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा मॉडल बताया गया था। कंपनी के रिसर्च डिवीजन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि इसका SAM फोटो और वीडियो में उन वस्तुओं की भी पहचान कर सकता है, जिनकी उसे ट्रेनिंग भी नहीं दी गई।

इनपुट

नया कंटेट तैयार करने में भी सक्षम है SAM

SAM के जरिए वस्तुओं पर क्लिक करके या टेक्स्ट इनपुट देकर उनको सेलेक्ट किया जा सकता है। एक प्रदर्शन में बिल्ली शब्द लिखकर AI मॉडल को तस्वीर में मौजूद बिल्लियों में से प्रत्येक के चारों तरफ बॉक्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मेटा का AI मॉडल अन्य AI की तरह डाटा को केवल पहचानने या वर्गीकृत करने के बजाय एकदम नया कंटेंट तैयार करता है। हालांकि, इसने अभी तक कोई प्रोडक्ट जारी नहीं किया है।