स्टूडेंट्स के लिए ChatGPT से लैस चैटबॉट लाने की तैयारी में सरकार, तुरंत मिलेगा जवाब
क्या है खबर?
देश-विदेश के कई कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में ChatGPT के दुरुपयोग की बातें सामने आ रही हैं, कुछ जगह इसके इस्तेमाल पर पाबंदी भी लगी है। दरअसल, स्टूडेंट्स अपना काम खुद करने के बजाय ChatGPT से कर रहे हैं। यह इतना सटीक काम करता है कि टीचर के लिए इसे पकड़ पाना मुश्किल है।
वहीं भारत सरकार ChatGPT पर आधारित एक एजुकेशनल टूल तैयार कर रही है। इससे स्टूडेंट्स किसी भी भारतीय भाषा में अपने पाठ्यक्रम के प्रश्नों का जवाब पा सकेंगे।
टूल
बोलकर और स्क्रीनशॉट अपलोड कर मांगा जा सकेगा जवाब
इस टूल में टाइप करने के अलावा बोलकर भी प्रश्न बताया जा सकेगा फिर चैट पर उसका उत्तर मिलेगा। स्टूडेंट्स अपने सवालों के स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर सकते हैं, जिसका जवाब व्हाट्सऐप चैटबॉट पर तुरंत मिल जाएगा।
इस टूल के पहले वर्जन को बनाने के लिए कई तकनीकी प्लेटफार्मों का यूज किया गया है। अनुवाद के लिए सरकार के भाषिनी प्लेटफार्म, स्कूल पाठ्यक्रम के लिए दीक्षा प्लेटफार्म, मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप और एडटेक प्लेटफार्म डाउटनट का इस्तेमाल किया गया है।
काम
कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा चैटबॉट
इसके काम करने के तरीके को समझें तो ये कुछ ऐसा है कि स्टूडेंट्स व्हाट्सऐप चैटबॉट पर अपनी स्थानीय भाषा में प्रश्न पोस्ट करेंगे। उनके प्रश्न को भाषिनी प्लेटफार्म बैक-एंड में अंग्रेजी में अनुवाद करेगा। इसकी अंग्रेजी को समझकर दीक्षा और डाउटनट के पाठों पर प्रशिक्षित ChatGPT जवाब देगा।
अब ChatGPT के उत्तर को फिर से भाषिनी द्वारा स्टूडेंट के समझ वाली भाषा में अनुवाद किया जाएगा और स्टूडेंट्स को व्हाट्सऐप पर उत्तर मिल जाएगा।
चैटबॉट
"सही जवाब और काम की दक्षता की चल रही है टेस्टिंग"
टूल की लॉन्चिंग के बारे में मनीकंट्रोल ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे 'जल्द' लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब यह लॉन्च होगा तब लाखों स्टूडेंट्स इसे इस्तेमाल करेंगे और लाखों सवाल आएंगे। इसलिए इसके जवाबों की प्रमाणिकता और काम करने की दक्षता की जांच करना जरूरी है।
इसके अलावा सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी किसानों के लिए ChatGPT वाले व्हाट्सऐप चैटबॉट की टेस्टिंग कर रहा है।
टेस्टिंग
किसानों के लिए भी चैटबॉट लाने की तैयारी कर रही है सरकार
एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार देश के किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी देने के लिए ChatGPT से लैस व्हाट्सऐप चैटबॉट ला कर रही है। यूजर्स इसमें वॉयस नोट्स के जरिये अपने सवाल पूछ सकेंगे।
यह चैटबॉट उन किसानों के लिए मददगार होगा, जो स्मार्टफोन पर टाइपिंग नहीं कर पाते हैं। सरकारें पहले भी व्हाट्सऐप के साथ मिलकर स्पेशल चैटबॉट लॉन्च कर चुकी हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण MyGov व्हाट्सऐप चैटबॉट है।
तकनीक
क्या है ChatGPT?
ChatGPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर है। यह OpenAI द्वारा तैयार किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक प्रकार का चैटबॉट है, जो इनपुट के आधार पर सरल शब्दों में या कहें कि इंसानी भाषा में जवाब देता है।
आपके इनपुट के आधार पर यह निबंध, कविता और कहानी लिखने में सक्षम है। हालांकि, यह अभी सिर्फ उतना ही जवाब दे सकता है, जितना इसके अंदर डाटा फीड है या जिस डाटा पर इसे प्रशिक्षित किया गया है।