Page Loader
ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग टूल ने सार्वजनिक डेमो के दौरान दिया गलत जवाब 
बिंग टूल ने किसी कंपनी की नेट सेल ग्रोथ के संदर्भ में गलत उत्तर दिया (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग टूल ने सार्वजनिक डेमो के दौरान दिया गलत जवाब 

Feb 15, 2023
09:48 am

क्या है खबर?

ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग टूल ने पिछले हफ्ते कंपनी के सार्वजनिक डेमो के दौरान गलत जवाब दिया। इंजीनियर दिमित्री ब्रेरेटन के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ने डेमो इवेंट के दौरान गैप के गलत ऑपरेटिंग मार्जिन को कोट किया। टूल ने कपड़ों के ब्रांड के ऑपरेटिंग मार्जिन को 5.9 प्रतिशत बताया, जबकि यह मार्जिन 4.6 प्रतिशत था। इसके अलावा टूल ने नेट सेल ग्रोथ के संदर्भ में भी गलत उत्तर दिया था।

अन्य गलतियां

अन्य गलतियां

बिंग टूल ने डेमो के दौरान मेक्सिको सिटी के लिए नाइटलाइफ रिकमेंडेशन के बारे में पूछे जाने पर भी गलत उत्तर दिया। टूल ने अपने जवाब में कहा कि मेनू की जांच करने और रिजर्वेशन के लिए सेकोनी बार की वेबसाइट पर जाएं। बता दें, इसके लिए कोई वेबसाइट नहीं है और लोगों को रिजर्वेशन के लिए कॉल करना पड़ता है। टूल ने बिसेल पेट हेयर इरेजर हैंडहेल्ड वैक्यूम के फायदे और नुकसान के बारे में भी गलत जवाब दिया।