LOADING...
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 164 खतरनाक ऐप्स, आप भी फौरन करें डिलीट

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 164 खतरनाक ऐप्स, आप भी फौरन करें डिलीट

Jan 19, 2021
08:04 pm

क्या है खबर?

ढेर सारे सिक्योरिटी चेक्स के बावजूद खतरनाक मालिशियस ऐंड्रॉयड ऐप्स प्ले स्टोर और वहां से यूजर्स के फोन तक पहुंच जाती हैं। हर बार किसी मालवेयर वाले ऐप का पता चलते ही गूगल उसे प्ले स्टोर से हटा देती है। एक बार फिर सर्च इंजन कंपनी ने 100 से ज्यादा ऐसी मालिशियस ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, जो लोकप्रिय ऐप्स की शक्ल में प्ले स्टोर पर मौजूद थीं। इन ऐप्स को अब तक लाखों बार डाउनलोड किया गया था।

रिपोर्ट

सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ने पकड़े ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 164 खतरनाक ऐप्स का पता सटोरी थ्रेट एंड इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म ने लगाया है। फर्म ने रिपोर्ट में इन्हें 'कॉपी कैट' ऐप्स कहा है और बताया है कि ये पॉप्युलर ऐप्स के जैसे नाम वाली ऐप्स हैं। दरअसल, किसी लोकप्रिय ऐप जैसा नाम रखने से इन्हें ज्यादा यूजर्स डाउनलोड करते थे और असली-नकली का फर्क समझ नहीं पाते थे। गूगल ने इन ऐप्स का पता चलते ही इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है।

नुकसान

स्लो परफॉर्मेंस और यूजर्स की जासूसी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप्स इंस्टॉल किए जाने के बाद अपने यूजर्स को ढेर सारे फालतू ऐड्स दिखाने लगती थीं। इन ऐप्स में मौजूद मालिशियस कोड की वजह से फुल स्क्रीन और बैनर ऐड्स दिख रहे थे। यूजर्स को पता भी नहीं चलता था कि उसके फोन में ऐड्स क्यों दिखने लगे हैं। ऐप्स की वजह से यूजर्स के फोन की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती थी और उनकी जासूसी का खतरा बना हुआ था।

डाउनलोड्स

एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड

गूगल ने जिन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है, उन्हें एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। ऐसा ऐप्स के नाम की वजह से हुआ क्योंकि यूजर्स इन्हें असली लोकप्रिय ऐप मानकर इंस्टॉल कर लेते थे। साफ है कि इन ऐप्स को ढेरों यूजर्स इंस्टॉल कर रहे हैं और उनमें आप भी हो सकते हैं। अगर गूगल की ओर से हटाई गईं ऐप्स में से कोई आपके फोन में मौजूद है तो फौरन उसे डिलीट कर दीजिए।

लिस्ट

गूगल ने हटाए ये ऐप्स

प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स में सबसे ज्यादा बार आईस्वाइप फोन X, DJ मिक्सर स्टूडियो 2018, रिंगटोन मेकर - Mp3 कटर, ऐपलॉक न्यू 2019, वाई-फाई स्पीड टेस्ट और WPS टेस्टर को डाउनलोड किया गया था। सिक्योर गैलरी वॉल्ट, रिंगटोन मेकर अल्टीमेट: न्यू Mp3 कटर, वाई-फाई की - फ्री मास्टर वाई-फाई और वीडियो म्यूजिक कटर एंड मर्जर स्टूडियो भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए 10 ऐप्स में शामिल हैं। यहां क्लिक कर हटाए गए ऐप्स की लिस्ट देख सकते हैं।

अलर्ट

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

गूगल प्ले स्टोर आधिकारिक ऐप्स ही डाउनलोड करें और जांच लें कि वह कोई नकली ऐप तो नहीं है। आप देख सकते हैं कि ऐप को कितनी बार डाउनलोड किया गया है और उसका डिवेलपर कौन है इसके अलावा ऐप के रिव्यू देखना भी जरूरी होता है, जहां यूजर्स बता देते हैं कि ऐप को इंस्टॉल करना सुरक्षित है या नहीं। किसी ऐप के रिव्यू बहुत कम हैं, तो उसे डाउनलोड करने से बचें और दूसरे विकल्प की तलाश करें।