2020 में टॉप-100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स की कमाई 34 प्रतिशत बढ़ी, यूट्यूब टॉप पर
क्या है खबर?
यूजर्स अपनी पसंद का कंटेंट देखने या ऐप इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं और इससे जुड़े ट्रेंड्स सामने आए हैं।
साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के चलते यूजर्स ने अपना ज्यादा वक्त स्क्रीन्स के सामने बिताया और टॉप-100 सब्सक्रिप्शन बेस्ड ऐप्स की कमाई पिछले साल करीब 34 प्रतिशत बढ़ गई।
मार्केट रिसर्च फर्म सेंसर टावर की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि किन ऐप्स पर यूजर्स ने सबसे ज्यादा खर्च किया।
फायदा
कई गुना बढ़ गई ऐप्स की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल टॉप-100 नॉन गेमिंग सब्सक्रिप्शन बेस्ड ऐप्स की बढ़त साल 2019 के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत रही।
कुल कमाई की बात करें तो साल 2019 में 9.7 बिलियन डॉलर से बढ़कर साल 2020 में यह आंकड़ा 13 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
सेंसर टावर ने बताया है कि साल 2020 में नॉन-गेमिंग ऐप्स पर किए गए कुल खर्च (करीब 111 बिलियन डॉलर) में से 11.7 प्रतिशत शेयर टॉप-100 सब्सक्रिप्शन आधारित ऐप्स के नाम रहा।
ऐप्स
कमाई के मामले में ये ऐप्स सबसे आगे
जिन नॉन-गेमिंग सब्सक्रिप्शन बेस्ड ऐप्स ने सबसे ज्यादा कमाई की, उनकी लिस्ट में यूट्यूब, डिज्नी+, टिंडर, पंडोरा, गूगल वन, ट्विच, बंबल, HBO मैक्स, हुलू और ESPN शामिल हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स ने सबसे ज्यादा गूगल वन, डिज्नी+ और पंडोरा पर खर्च किया।
वहीं, ऐपल ऐप स्टोर की बात करें तो कमाई के मामले में टॉप तीन पोजीशन पर क्रम से यूट्यूब, टिंडर और डिज्नी+ ऐप्स रहीं।
ओवरऑल यूट्यूब साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाने वाली ऐप बनी।
स्टोर
ऐपल ऐप स्टोर पर हुई ज्यादा कमाई
यूजर्स की ओर से ऐप्स पर किए गए खर्च के मामले में ऐपल ऐप स्टोर का शेयर एंड्रॉयड डिवाइसेज में मिलने वाले गूगल प्ले स्टोर के मुकाबले ज्यादा रहा।
ऐपल ऐप स्टोर पर टॉप-100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने 10.3 बिलियन डॉलर की कमाई की, जो 2019 (7.8 बिलियन डॉलर) के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर टॉप 100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने 2.7 बिलियन डॉलर कमाए, जो 2019 (1.9 बिलियन डॉलर) से 42 प्रतिशत ज्यादा है।
गूगल
सर्च इंजन कंपनी गूगल को हुआ फायदा
सेंसर टावर ने बताया है कि गूगल की ओर से ऑफर की जा रहीं सब्सक्रिप्शन ऐप्स का प्रॉफिट पहले से बढ़ा है।
गूगल ऐप्स फैमिली में सबसे ज्यादा यूट्यूब का शेयर रहा और इससे होने वाली कुल कमाई 2020 में करीब 991.7 मिलियन डॉलर रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, "यूट्यूब ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा कमाने वाली ऐप बनी, वहीं प्ले स्टोर पर गूगल वन टॉप ग्रॉसिंग ऐप रही और इसने पिछले साल 445 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की।"