फ्री फोन का लालच दे रहा है खतरनाक व्हाट्सऐप मालवेयर, रहें सावधान
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप फेक न्यूज और खतरनाक मालवेयर फैलाने वालों का भी अड्डा है। अब फ्री फोन का लालच देकर एक मालवेयर व्हाट्सऐप यूजर्स के फोन तक पहुंच रहा है। नए व्हाट्सऐप मेसेज में यूजर्स से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है और दावा किया गया है कि ऐसा करने के बदले उन्हें फ्री में नया फोन मिलेगा। यह मेसेज यूजर्स को फेक ऐप डाउनलोड करने का विकल्प देता है, जो असल में एक मालवेयर है।
कैसे फैल रहा है मालवेयर?
व्हाट्सऐप पर एक मेसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने पर फ्री फोन जीतने का मौका मिल रहा है। मेसेज के साथ गूगल प्ले स्टोर का फेक लिंक दिया गया है और इसपर टैप कर यूजर्स से ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। लिंक पर टैप करते ही गूगल प्ले स्टोर जैसा पेज खुल जाता है और हुवाई मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है। यह असली ऐप ना होकर खतरनाक मालवेयर है।
यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा
लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐप डाउनलोड करते ही स्कैमर्स आसानी से यूजर्स को निशाना बना पाएंगे। फोन में ढेर सारे ऐड्स दिखाने के अलावा इस मालवेयर की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। मालवेयर फोन में मौजूद पर्सनल जानकारी चुरा सकता है, जिसमें यूजर्स के बैंकिंग डीटेल्स तक शामिल हो सकते हैं। ऐसे मालवेयर की मदद से यूजर्स की ट्रैकिंग भी की जा सकती है।
रिसर्चर ने शेयर किया वीडियो
स्कैम का पता साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET के रिसर्चर लूकस स्टेफैंको ने लगाया और एक यूट्यूब वीडियो में इसकी जानकारी दी। प्रोप्राइवेसी (ProPrivacy) में टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट रे वाल्श ने बताया कि यह मालवेयर यूजर्स को ऐड सब्सक्राइबिंग स्कैम में फंसाने की कोशिश कर रहा है और उनका डाटा चोरी कर सकता है। एक व्हाट्सऐप स्पोक्सपर्सन ने जानकारी दी है कि इस स्कैम को रिपोर्ट किया गया है और इसे ज्यादा यूजर्स तक फैलने से रोकने की कोशिश हो रही है।
कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी
ऐसे स्कैम और मालवेयर से बचने के लिए जरूरी है कि किसी तरह के लालच और झांसे में ना आएं। वायरल मेसेजेस में दिए गए या अनजान लोगों की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें। व्हाट्सऐप पब्लिक ग्रुप्स में या अनजान नंबर से आए मीडिया फाइल्स डाउनलोड करने से बचें। अगर आपके पास ऐसा मेसेज आता है तो उसे रिपोर्ट कर दें। केवल आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से ही ऐप्स इंस्टॉल करें।