
एक फोन से अपडेट करें दूसरे में मौजूद ऐप्स, प्ले स्टोर पर नया शेयरिंग फीचर
क्या है खबर?
गूगल ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में करीब साल भर पहले नियरबाय शेयरिंग (Nearby Sharing) का विकल्प दिया था और अब इससे जुड़ा एक अपडेट अब गूगल प्ले स्टोर को मिला है।
नियरबाय शेयरिंग फीचर की मदद से यूजर्स आसपास मौजूद डिवाइसेज के साथ कॉन्टैक्ट्स और फाइल्स शेयर कर सकते हैं।
हालांकि, अब गूगल प्ले स्टोर पर दिए गए नए फीचर के साथ यूजर्स एक फोन से दूसरे में ऐप्स भेज पाएंगे और ऐप्स अपडेट भी शेयर कर सकेंगे।
रिपोर्ट
पिछले साल दिखा था नया फीचर
नया फीचर 9to5Google की APK इनसाइट टीम ने सितंबर, 2020 में देखा था और इसे दिसंबर महीने में रिलीज किया गया।
प्ले स्टोर पर अब आसपास मौजूद डिवाइसेज के साथ ऐप्स शेयर करने का विकल्प दिया गया है।
हालांकि, नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के फोन में प्ले स्टोर 24.0 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।
इस फीचर से यूजर्स फोन में मौजूद ऐप्स अपडेट भी कर पाएंगे और उनको मोबाइल डाटा नहीं खर्च करना होगा।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
नियरबाय शेयरिंग के साथ ऐप्स शेयर करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
इसके बाद टॉप कॉर्नर में दिख रहे तीन लाइन्स वाले मेन्यू पर टैप कर 'माय ऐप्स एंड गेम्स' में जाना होगा।
ऊपर दिख रहे टैब्स में से एक पर 'शेयर' लिखा नजर आएगा।
शेयर टैब में यूजर्स को 'सेंड' और 'रिसीव' विकल्प मिलेंगे और वे फोन में मौजूद ऐप्स भेजने के लिए चुन पाएंगे।
परमिशन
शेयर करनी होगी लोकेशन
सेंड या रिसीव में से कोई विकल्प चुनने पर यूजर्स को अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी, जिससे गूगल तय कर पाए कि आपकी डिवाइस के पास कौन से दूसरे डिवाइस उपलब्ध हैं।
इसके बाद फोन में मौजूद ऐसी ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी, जिन्हें नियरबाय शेयरिंग के साथ भेजा जा सकता है।
हालांकि, पेड या साइडलोडेड ऐप्स (ऐसी ऐप्स जो गूगल प्ले स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है) को इस फीचर के साथ नहीं शेयर किया जा सकेगा।
पेयरिंग
ऐसे कनेक्ट कर पाएंगे दो डिवाइसेज
दो डिवाइसेज के बीच ऐप्स शेयर करने के लिए रिसीवर को अपने डिवाइस के प्ले स्टोर ऐप में जाने के बाद 'रिसीव' पर टैप करना होगा।
वहीं सेंडर डिवाइस 'सेंड' बटन पर टैप कर दूसरे फोन से कनेक्ट कर पाएगा और इस प्रक्रिया के दौरान दोनों पर एक पेयरिंग कोड दिखेगा।
ऐप्स रिसीव करने वाले यूजर को हर ऐप के लिए 'इंस्टॉल' बटन पर टैप करना होगा, यानी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया ऑटोमैटिक नहीं है।
अपडेट
आसानी से अपडेट कर पाएंगे ऐप्स
इसके अलावा जो ऐप्स आपके फोन में पहले से मौजूद हैं, उनके अपडेटेड वर्जन दूसरी डिवाइस से शेयर किए जा सकेंगे।
यानी यूजर्स बिना मोबाइल डाटा की मदद से डाउनलोड किए फोन में मौजूद ऐप्स दूसरे डिवाइस से अपडेट कर पाएंगे।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐप शेयरिंग की स्पीड काफी तेज है। हालांकि, एक बार ऐप्स शेयरिंग का काम खत्म होने के बाद यूजर्स को 'डिस्कनेक्ट' विकल्प पर टैप करना होगा।