
गूगल बार्ड के नए फीचर्स के लिए कंपनी ने लोगों से मांगे सुझाव
क्या है खबर?
टेक दिग्गज गूगल ने पिछले साल अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड लॉन्च किया था।
लॉन्चिंग के बाद से लगातार इसमें नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब कंपनी ने लोगों से सुझाव मांगे हैं कि वो इस साल बार्ड में क्या नए फीचर्स और बदलाव देखना चाहते हैं।
अगर आप बार्ड में अपनी पसंद का कोई फीचर या बदलाव चाहते हैं तो आप कंपनी को अपना सुझाव दे सकते हैं।
सुझाव
यूजर्स दे रहे सुझाव
रेडिट पर बार्ड टीम के प्रोडक्ट मैनेजर क्रिस गॉर्गोलेव्स्की ने एक पोस्ट किया है।
इसमें उन्होंने लिखा, 'हमें यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप 2024 में बार्ड में क्या बदलाव और क्या नए फीचर्स देखना चाहते हैं।' इस पोस्ट के जवाब में यूजर्स कंपनी को अल-अलग सुझाव दे रहे हैं।
परसिस्टेंट मेमरी के एक निवेदन पर प्रतिक्रिया देते हुए गूगल ने पूछा कि किस टास्क के साथ मेमरी सबसे उपयोगी होनी चाहिए।
उपयोग
कैसे कर सकते हैं बार्ड का इस्तेमाल?
गूगल बार्ड का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर को ओपन करें और गूगल बार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां नया अकाउंट बनाएं या अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो विवरण दर्ज कर उससे लॉगिन करें।
इसके बाद नियम और शर्तों को मानने के लिए 'एग्री' और फिर 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें। अब आप बार्ड चैटबॉट से अपनी पसंद के सवाल पूछ सकते हैं।