सैमसंग जनवरी में लॉन्च कर सकती है गैलेक्सी S24 सीरीज, स्मार्ट रिंग की भी उम्मीद
टेक दिग्गज सैमसंग अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट अगले साल जनवरी में हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ नई गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च कर सकती है। साथ ही कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कई घोषणाएं कर सकती हैं। आइये जानते हैं कि दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च हो सकता है।
17 जनवरी को हो सकता है इवेंट
अपने पिछले अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी फ्लिप 5 को लॉन्च किया था। अब नया साल नजदीक आ रहा है, ऐसे में एक और इवेंट को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह इवेंट 17 जनवरी को आयोजित हो सकता है। ऐपल और गूगल ने हालिया महीनों में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल उतारे हैं, ऐसे में लोगों को सैमसंग से भी काफी उम्मीदे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस बार गैलेक्सी S24 सीरीज में 3 डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इन्हें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा नाम से जाना जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार कंपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन में प्रोसेसर बदल सकती है और इनमें पहले से बेहतर कैमरा और नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसलिए नई सीरीज का इंतजार करना फायदे का सौदा हो सकता है।
गैलेक्सी अल्ट्रा में मिल सकती हैं AI क्षमताएं
संभावना जताई जा रही है गूगल पिक्सल 8 लाइनअप की तरह गैलेक्सी S24 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएं जोड़ी जा सकती हैं। इस स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस और क्लाउड-बेस्ड AI फंक्शनलिटी मिल सकती है। इसके अलावा इसमें कंपनी जनरेटिव AI जोड़ सकती है, जिससे यूजर्स फोटो क्रिएट और एडिट कर सकेंगे। ये भी अटकलें हैं कि इसके AI फीचर्स के लिए कंपनी सब्सक्रिप्शन को जरूरी कर सकती है। इसका मतलब है कि यूजर्स को इन फीचर्स के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
सैमसंग ला सकती है नई स्मार्ट रिंग
जनवरी में होने वाली अनपैक्ड इवेंट में कंपनी स्मार्टरिंग के तौर पर नई वीयरेबल टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है। स्मार्ट रिंग भी स्मार्टफोन की तरह काम करती है और यह यूजर्स के स्वास्थ्य से जुड़े कई पहलुओं पर ध्यान रखती है। स्मार्ट रिंग हेल्थ डाटा एकत्र करेगी और स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी। बता दें कि धीरे-धीरे कई कंपनियां अपनी स्मार्ट रिंग लाने पर काम कर रही है, लेकिन फिलहाल इसके विकल्प कम हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
स्मार्ट रिंग हाथ की उंगलियों में पहने जाने वाले कॉम्पैक्ट डिवाइस हैं। इसमें स्क्रीन नहीं होती, लेकिन हेल्थ ट्रैकिंग से जुड़े वो सभी सेंसर्स लगे होते हैं, जो यूजर्स को एक स्मार्टवॉच में मिलते हैं। इनके जरिए हार्ट रेट, नींद का पैटर्न, स्टेप नोटिफिकेशन जैसी हेल्थ से जुड़ी चीजें मॉनिटर की जा सकती हैं। कुछ स्मार्ट रिंग नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के साथ आती हैं। इससे होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।