Page Loader
OpenAI देर से लॉन्च करेगी GPT स्टोर, 2024 में यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध 
OpenAI GPT स्टोर देर से लॉन्च करेगी

OpenAI देर से लॉन्च करेगी GPT स्टोर, 2024 में यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध 

Dec 02, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI अपने GPT स्टोर को इस साल लॉन्च करने वाली थी। हालांकि, एक नए रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी अब इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। नवंबर में अपने डेवडे डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने कस्टम GPT स्टोर को पेश किया था, जिसे उस महीने के अंत में लॉन्च किया जाना था। कंपनी फिलहाल इस स्टोर में सुधार के लिए काम कर रही है।

खासियत

GPT स्टोर से कमाई भी कर सकेंगे यूजर्स

ChatGPT बनाने वाली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैंन ने पिछले महीने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में GPT स्टोर के बारे में कई अहम जानकारियां दी थी। ऑल्टमैंन ने कहा था कि GPT स्टोर के जरिए यूजर्स अपने कस्टम चैटबॉट को शेयर कर सकेंगे और उसे अन्य लोगों के बीच भी सकेंगे। OpenAI कंपनी के राजस्व का एक हिस्सा उन यूजर्स को भुगतान करेगी, जो सबसे उपयोगी और सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले चैटबॉट बनाते हैं।

फीचर

ChatGPT को दे सकते हैं वॉइस कमांड

OpenAI ने ChatGPT के सभी यूजर्स के लिए वॉइस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब एंड्रॉयड और iOS के मुफ्त यूजर्स भी ChatGPT के नए वॉइस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स लिखकर कमांड देने के बजाए ChatGPT से अपने आवाज में बात करते हुए उससे जवाब प्राप्त कर सकते हैं। OpenAI वॉइस फीचर के तहत ChatGPT में यूजर्स को 5 अलग-अलग वॉइस उपलब्ध कराती है।