गूगल फोटो में आया नया AI फीचर, यूजर्स आसानी से व्यवस्थित कर सकेंगे लाइब्रेरी
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल फोटो में एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर जोड़ रही है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि गूगल फोटो में मिलने वाला नया AI फीचर फोटो लाइब्रेरी को व्यवस्थित करने में यूजर्स का बहुत मदद करेगा। गूगल फोटो में इस फीचर के आने से यूजर्स आसान तरीके से अपने लाइब्रेरी को साफ और स्टोरेज को खाली रख सकेंगे।
एक जैसी तस्वीरें एक जगह होंगी मौजूद
यह फीचर खुद से आपकी तस्वीरों को व्यवस्थित कर देगा, जिससे सनसेट की तस्वीरों के साथ-साथ ID, रसीदों और टिकटों को अलग-अलग एल्बमों में रखना भी आसान होगा। यूजर्स स्क्रीनशॉट या टिकट की तस्वीर से सीधे अपने कैलेंडर में एक ईवेंट जोड़ सकते हैं, जो वास्तव में उपयोगी साबित होगा। गूगल लोगों को फोटो एडिट करने के लिए AI का उपयोग करने की सुविधा भी देती है, जिससे फोटो की किसी अनचाहे चीज को हटाना आसान होता है।
इस फीचर पर भी काम कर रही गूगल
गूगल फोटो के लिए कंपनी एक शेयरिंग शॉर्टकट पर काम कर रही है, जो यूजर्स को अपने पार्टनर के साथ एल्बम शेयर करना पहले से आसान बनाता है। शेयरिंग मेनू के माध्यम से नेविगेट करने के बजाय, यूजर्स सेटअप के दौरान किसी कॉन्टैक्ट को अपने पार्टनर के रूप में सेट कर सेकेंगे और एक टैप से मीडिया शेयर कर सकेंगे। कंपनी फिलहाल इन फीचर्स पर काम कर रही है और जल्द इन्हें अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।