गूगल AI मॉडल जेमिनी को देर से करेगी लॉन्च- रिपोर्ट
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने AI मॉडल जेमिनी के लॉन्च में देरी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जेमिनी AI मॉडल को इसी साल नवंबर में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन देरी के कारण अब कंपनी ने इसे 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की योजना बनाई है। जेमिनी का पहली बार अनावरण मई में गूगल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया था। इसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) गूगल डीपमाइंड द्वारा बनाया गया है।
ChatGPT-4 को टक्कर देगी जेमिनी
जेमिनी लॉन्च के बार AI चैटबॉट के क्षेत्र में OpenAI के ChatGPT-4 को टक्कर देगी। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर कंटेंट बना सकता है, कोड लिख सकता है और ईमेल का ड्राफ्ट तैयार कर सकता है। गूगल ने कहा है कि जेमिनी AI मॉडल को मल्टीमॉडल, टूल और API एकीकरण में अत्यधिक कुशल और मेमोरी और योजना जैसे भविष्य के इनोवेशन को सक्षम करने के लिए बनाया गया है।
OpenAI ने ChatGPT टर्बो किया है पेश
OpenAI ने इसी महीने अपने पहले डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ChatGPT 4 टर्बो की घोषणा की है, जो OpenAI का अगला AI मॉडल है। इसमें अप्रैल, 2023 तक की विश्व की घटनाओं की जानकारी है और यह एक ही कमांड पर 300 से अधिक पेज के बराबर जानकारी दे सकता है। ChatGPT 4 टर्बो को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें पहला वेरिएंट यूजर्स को केवल टेक्स्ट में और दूसरा टेक्स्ट और इमेज दोनों में जवाब देगा।