Page Loader
गूगल बार्ड चैटबॉट का करना चाहते हैं उपयोग? यह है सबसे आसान तरीका 
आप आसानी से अपने वेब ब्राउजर पर बार्ड का उपयोग कर सकते हैं

गूगल बार्ड चैटबॉट का करना चाहते हैं उपयोग? यह है सबसे आसान तरीका 

Dec 10, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने इसी साल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड को लॉन्च किया है। बार्ड की मदद से यूजर्स अलग-अलग विषयों से जुड़े अपने कई सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह यूजर्स को आर्टिकल लिखने, कोई कंटेंट बनाने, प्रोग्रामिंग कोड लिखने समेत कई अन्य काम को आसानी से करने की अनुमति देता है। आप आसान तरीके से अपने वेब ब्राउजर पर बार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

तरीका

गूगल बार्ड का उपयोग कैसे करें? 

गूगल बार्ड का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर को ओपन करें और गूगल बार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां नया अकाउंट बनाएं या अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो विवरण दर्ज कर उससे लॉगिन करें। इसके बाद नियम और शर्तों को मानने के लिए 'एग्री' और फिर 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें। अब आप बार्ड चैटबॉट का उपयोग शुरू कर सकते हैं।

तरीका

गूगल बार्ड से प्रश्न कैसे पूछें?

गूगल बार्ड के साथ चैट शुरू करने के लिए स्क्रीन के नीचे दिख रहे 'एंटर प्रांप्ट हेयर' बटन पर क्लिक करें और अपना सवाल दर्ज करें। आप प्रश्न पूछने के लिए टाइप करने के बजाय माइक्रोफोन बटन पर भी क्लिक करके बोलकर भी कर सकते हैं। आपके तरफ से सवाल पूछे जाने के तुरंत बाद चैटबॉट जवाब दे देगा। अगर आप अपने प्रश्न को एडिट करना चाहते हैं तो ऊपरी दाएं कोने में पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।