अमेजन ने लॉन्च किए नए AI प्रोडक्ट्स, ला सकते हैं महत्वपूर्ण बदलाव
अमेजन ने 4 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जो हमारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकते हैं। दरअसल, अमेजन वेब सर्विसेस (AWS) के CEO एडम सेलिप्स्की ने कंपनी के सालाना रिइन्वेंट कार्यक्रम में अन्य प्रोडक्ट्स के साथ AWS की डिजाइन की गई 2 चिप्स, AI क्लाउड असिस्टेंट अमेजन Q और जनरेटिव AI ऐप सेफगार्ड गार्डरेल्स को पेश किया। ये AI क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।
अमेजन Q
अमेजन Q कंपनी का एक नया जनरेटिव AI क्लाउड असिस्टेंट है, जो विभिन्न कारोबारों की व्यक्तिगत जरूरत को देखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसे कार्यस्थल पर आपके लिए काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कंपनी के डाटा का इस्तेमाल कर कर्मचारियों के सवालों के जवाब दे सकता है। AWS CEO ने बताया कि इसमें सुरक्षा और निजता का विशेष ध्यान रखा गया है और यह महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला हो सकता है।
ट्रेनियम 2 और ग्रेविट्रॉन 4
इस कार्यक्रम में AWS की तरफ से डिजाइन की गई 2 चिप्स ट्रेनियम 2 और ग्रेविट्रॉन 4 को भी लॉन्च किया गया। इनके बारे में कंपनी ने बताया कि ये AI मॉडल को पहले से तेज गति से ट्रेन करने में सक्षम हैं और कम ऊर्जा की खपत करती हैं। ट्रेनियम 2 अपने पूर्ववर्ती प्रोसेसर ट्रेनियम से 4 गुना तेज है, वहीं ग्रेविट्रॉन को कंपनी ने अपना अब तक का सबसे ऊर्जा दक्ष और शक्तिशाली प्रोसेसर करार दिया है।
जनरेटिव AI सेफगार्ड
सेलिप्स्की ने अपने संबोधन में गार्डरेल्स का भी ऐलान किया, जो जनरेटिव AI सेफगार्ड है। यह कंपनियों की AI पॉलिसी के तहत हानिकारक कंटेट को फिल्टर कर सकेगा। इसकी मदद से कंपनियां अपनी जनरेटिव AI ऐप्स को सुरक्षित रख सकेंगी। इसमें यूजर नैचुरल लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हुए यह चुन सकेगा कि AI मॉडल को कौन-सी जानकारी नहीं देनी है। उदाहरण के तौर पर एक ई-कॉमर्स साइट चुन सकेगी कि उसका ऑनलाइन असिस्टेंट नफरती या आपत्तिजनक टिप्पणियां नहीं करेगा।
AI के क्षेत्र में अपनी जगह बना रही अमेजन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की रेस में अमेजन अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट आदि से पिछड़ रही है और अब वह अपनी जगह मजबूत करना चाहती है। अभी तक अमेजन OpenAI जनरेटिव AI को लेकर अपनी पेशकशों में OpenAI पर ही निर्भर रही है। अब इससे पार पाने के लिए कंपनी ने AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक में 300 अरब रुपये से अधिक का निवेश करेगी। इसके जरिये अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है।