लेवल सुपरमाइंड बनी इस साल की भारत की बेस्ट ऐप, इस गेम ने मारी बाजी
गूगल प्ले ने गुरुवार को 'बेस्ट ऑफ 2023 इन इंडिया' के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इसके जरिये कंपनी उन ऐप्स और गेम्स को विजेता घोषित करती हैं, जिन्होंने यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया हो। इस साल गूगल ने लेवल सुपरमाइंड को भारत की बेस्ट ऐप घोषित किया गया है। यह मेडिटेशन, जर्नल और स्लीप स्टोरीज के साथ माइंडफुलनेस में लोगों की मदद करती है। यह पर्सनल ग्रोथ कैटेगरी में भी विजेता रही।
THAP को मिला यूजर्स चॉइस ऐप का खिताब
THAP: योर हैप्पीनेस जिम को यूजर्स चॉइस ऐप का खिताब मिला। पर्नसल ग्रोथ के लिए बेस्ट ऐप में एम्बिशन बॉक्स, लेवल सुपरमाइंड और स्टडी अब्रोड विद अपग्रेड का नाम शामिल है। बेस्ट विद AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कैटेगरी में स्टिमुलर और स्विफ्टचैट को विजेता घोषित किया गया। म्यूजिक और पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई बेस्ट मल्टी-डिवाइस कैटेगरी में खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। टैबलेट के लिए केन्वा और क्रोमबुक के लिए एवरनोट को बेस्ट ऐप का खिताब मिला।
यह बना बेस्ट गेम ऑफ 2023
गेमिंग ऐप की बात करें तो गूगल ने मोनोपॉली गो! को इस साल का भारत का बेस्ट गेम बताया है, वहीं सबवे सर्फर को यूजर चॉइस गेम ऑफ 2023 का खिताब मिला है। कॉल ऑफ ड्रेगन को बेस्ट मल्टीप्लेयर और बेल्ट मल्टी-डिवाइस गेम कैटेगरी का विजेता घोषित किया गया। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बेस्ट ऑनगोइंग कैटेगरी में शीर्ष पर रहा। गूगल ने कहा कि इनमें से अधिकतर ऐप्स और गेमिंग भारतीय डेवलपर्स द्वारा डेवलप किए गए हैं।