Page Loader
गूगल ड्राइव पर बैकअप की गई व्हाट्सऐप चैट स्टोरेज में लेगी जगह, जल्द आएगा नया नियम
व्हाट्सऐप लिमिटेड स्टोरेज कोटा फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ड्राइव पर बैकअप की गई व्हाट्सऐप चैट स्टोरेज में लेगी जगह, जल्द आएगा नया नियम

Nov 15, 2023
02:21 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने चैट बैकअप से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया है। व्हाट्सऐप और गूगल ने 2018 में घोषणा की थी कि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री को गूगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज के कोटे में शामिल किए बिना स्टोर कर सकते हैं। इससे यूजर्स स्टोरेज की चिंता किए बिना चैट हिस्ट्री को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर पाते थे। गूगल और व्हाट्सऐप ने अब चैट हिस्ट्री को भी गूगल ड्राइव स्टोरेज कोटा में शामिल करने का फैसला किया है।

नियम

कब से लागू होगा नया नियम? 

रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लिमिटेड स्टोरेज कोटा फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर को एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए कंपनी दिसंबर में रोल आउट कर सकती है। आने वाले कुछ महीनो में यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिसके बाद चैट हिस्ट्री अपलोड करने पर उनके गूगल ड्राइव की स्टोरेज भरेगी। गूगल ड्राइव पर यूजर्स को सिर्फ 15GB मुफ्त स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज भरने पर यूजर्स को पैसा देना होगा।

तरीका

गूगल ड्राइव स्टोरेज भरने से कैसे बचा सकेंगे आप?

व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री बैकअप में टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ फोटो और वीडियो जैसे फाइल भी शामिल होते हैं। ऐसे में बैकअप लेते हैं तो फोटो और वीडियो के कारण गूगल ड्राइव स्टोरेज काफी जल्दी भर जाएगी। गूगल ड्राइव स्टोरेज को खाली रखने के लिए चैट हिस्ट्री बैकअप लेने से पहले उन फोटो और वीडियो को डिलीट कर दें जो अधिक जरूरी ना हो। कोशिश करें कि अधिक जरूरी न होने पर केवल टेक्स्ट मैसेज का ही बैकअप लें।