
पृथ्वी की तरफ आया G2-श्रेणी का सौर तूफान, रेडियो सेवाएं हो सकती हैं बाधित
क्या है खबर?
सूर्य पर बीते दिन सनस्पॉट में विस्फोट होने के कारण कोरोनल मास इजेक्शन (CME) अंतरिक्ष में फैल गया।
इसके परिणाम स्वरुप G2-श्रेणी का सौर तूफान उत्पन्न हुआ, जो पृथ्वी की तरफ आ गया।
विस्फोट के लिए जिम्मेदार माने जा रहे क्षेत्र अगले 7 दिनों में पृथ्वी के सामने होंगे और इससे आने वाले दिनों में फिर विस्फोट होने की संभावना है।
सौर तूफान के कारण पूरे आर्कटिक सर्कल (उत्तरी ध्रुववृत्त) में इस हफ्ते रेडियो सेवाएं बाधित रह सकती हैं।
नुकसान
सौर तूफान से हो सकता है बड़ा नुकसान
वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G-1 से लेकर G-5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है।
G-1 श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, जिससे किसी प्रकार के नुकसान की संभावना काफी कम होती है।
G-5 श्रेणी का सौर तूफान काफी ताकतवर होता है और यह सैटेलाइट, पावर ग्रिड, रेडियो संचार उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
इसके अतिरिक्त, यह GPS, इंटरनेट, मोबाइल फोन नेटवर्क समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था को बाधित कर सकता है।