पृथ्वी पर कल आएगा साल का अंतिम सौर तूफान, जानें क्या पड़ सकता है असर
साल 2022 खत्म होने से पहले पृथ्वी को एक और सौर तूफान का सामना करना पड़ सकता है। SpaceWeather.com के मुताबिक, को-रोटेटिंग इंटरेक्शन रीजन (CIR) के पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने के कारण 31 दिसंबर को G1-श्रेणी का भू-चुंबकीय तूफान आ सकता है। दिलचस्प बात यह है कि कल आने वाला यह सौर तूफान CME कणों के कारण नहीं होगा। इस विशेष प्रकार के सौर तूफान को CIR-सक्रिय सौर तूफान कहा जाता है।
सौर तूफानों को कैसे करते हैं ट्रैक?
सौर तूफानों और सूर्य के व्यवहार की निगरानी नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) अपने DASCOBR उपग्रह के उपयोग से करता है। इस उपग्रह की मदद से सूर्य के व्यवहार पर भी नजर रखी जाती है। बता दें, पृथ्वी से टकराने वाला सौर तूफान रेडियो सिग्नल और GPS को प्रभावित कर सकता है, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है। इस तरह के सौर तूफान के कारण नेटवर्क और बिजली के आउटेज का सामना भी करना पड़ सकता है।