आपकी फोटो के सहारे परिवार की जानकारी जुटाने की तकनीक पर काम कर रही फेसबुक
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिखाती है। इसके लिए कंपनी आपके नंबर, शौक, लोकेशन आदि का सहारा लेती है और आपकी फेसबुक वॉल पर विज्ञापन दिखाती है। जानकारी के अनुसार अब विज्ञापन दिखाने के लिए कंपनी नया तरीका अपनाने जा रही है। फेसबुक द्वारा दाखिल किए गए एक पेटेंट के मुताबिक, पहले फेसबुक आपकी तस्वीरों के आधार पर आपके परिवार की पहचान करेगी और फिर विज्ञापन दिखाएगी।
क्या है पेटेंट?
कंपनी ने यह पेटेंट 2017 में दाखिल किया था। इसकी जानकारी अब सामने आई है। इसके मुताबिक, फेसबुक पोस्ट या टैग की फोटो में से यूनिक आइडेंटिफायर (पहचान बिंदु) चुनेगी। फेशियल रिकग्नीशन के साथ इन आईडेंटिफायर को मिलाकर फेसबुक का सिस्टम यह पता लगा सकेगा कि आप किसके साथ रहते हैं और किससे सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं। इससे प्राप्त सूचना के आधार पर कंपनी यूजर के परिवार का प्रोफाइल बनाएगी। फिर उसी प्रोफाइल के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
विज्ञापन दिखाने का मौजूदा सिस्टम असरदार नहीं
पेटेंट में कहा गया है कि लक्षित परिवार को कंटेट दिखाने का मौजूदा समाधान असरदार नहीं है। यूजर के परिवार के बारे में जानकारी लिए बिना भेजा जाने वाला कंटेट उपयुक्त नहीं है, जिस वजह से यूजर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। पेटेंट के मुताबिक, कंपनी यूजर की मैसेजिंग हिस्ट्री, टैगिंग हिस्ट्री, वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री के साथ-साथ IP एड्रेस भी देखेगी। इसके आधार पर सिस्टम पता लगाएगा कि कितने लोग उस IP एड्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह है मौजूदा तकनीक
फिलहाल फेसबुक यूजर के रिलेशनशिप्स, लास्ट नाम और लाइफ इवेंट के आधार पर उसके परिजनों का पता लगाती है, लेकिन नई टेक्नोलॉजी इससे बेहतर होगी। इसके तहत तस्वीरों में दिख रहे चेहरों को देखकर पता लगाया जाएगा कि ये यूजर से किस तरह संबंधित हैं। साथ ही यह पोस्ट के साथ किए गए कमेंट और #Family, #Mom, #Kids जैसे टैग्स देखकर भी ऐसी जानकारी जुटाएगी। हालांकि, फेसबुक के पास पहले से यूजर के परिवार को विज्ञापन दिखाने का विकल्प है।
नई तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी नहीं
पेटेंट में इस बात का जिक्र नहीं है कि यूजर के परिवार की जानकारी के अलावा दूसरी क्या जानकारियां ली जाएंगी, लेकिन फेसबुक की डाटा पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी लिंग, उम्र और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी भी जुटा सकती हैं। इन जानकारियों के आधार पर यूजर के परिवार का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा, जिसे ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। फिलहाल यह एक पेटेंट है। इस बात की जानकारी नहीं है कि नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं।