Page Loader
फेसबुक पर वीडियो देखते-देखते कर सकेंगे शॉपिंग, जल्द आएगा नया फीचर

फेसबुक पर वीडियो देखते-देखते कर सकेंगे शॉपिंग, जल्द आएगा नया फीचर

Dec 08, 2018
06:43 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब शॉपिंग के लिए 'लाइव वीडियो' नाम से नया फीचर ला रही है। इस फीचर के तहत व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट के लाइव वीडियो दिखाने और उनके लिए ऑर्डर लेने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर आने के बाद फेसबुक पेज लाइव शॉपिंग नेटवर्क के तौर पर काम करेंगे। फिलहाल कंपनी थाईलैंड में इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। साथ ही कंपनी इस फीचर को इस्तेमाल करने वाले लोगों से फीडबैक भी ले रही है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर मिली फेसबुक के फीचर की जानकारी

फीचर

ऐसे काम करेगा यह फीचर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फेसबुक और मैसेंजर ऐप की मदद से काम करेगा, इस फीचर की टेस्टिंग जारी है। एक बार यह फीचर आ जाने के बाद व्यापारी अपने पेज फॉलोअर्स को अपने किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन के वीडियो शुरू होने से पहले नोटिफिकेशन भेजेेंगे। इसके बाद फॉलोअर्स वीडियो देखते हुए अपने मनपसंद आइटम का स्क्रीनशॉट लेकर मैसेंजर्स की मदद से उसके लिए ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर के लिए व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

सुविधा

फिलहाल फ्री है यह फीचर

फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को मुफ्त रखा है। कंपनी इस जरिए से हो रही कमाई पर कोई पैसा नहीं ले रही है, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि बाद में कंपनी इसके लिए पैसा वसूलना शुरू कर दे। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कंपनी भविष्य में न्यूज फीड आधारित विज्ञापनों के अलावा लाइव वीडियो के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के आधार पर पैसे लेना शुरू कर सकती है।