इंस्टाग्राम पर डिलीट हो गई जरूरी फोटो? आसान स्टेप्स फॉलो कर करें रिकवर
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर आपकी कोई फोटो या पोस्ट डिलीट हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐप में मिलने वाले एक फीचर के साथ किसी फोटो को डिलीट होने के बाद उसे रीस्टोर किया जा सकता है। कई यूजर्स को इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं है, अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो आइए बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है। आपको इंस्टाग्राम ऐप में कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टोरीज और पोस्ट्स कर सकते हैं रीस्टोर
इंस्टाग्राम की ओर से पिछले साल रोलआउट किए गए फीचर के साथ यूजर्स डिलीट हुईं स्टोरीज 24 घंटे के अंदर रिव्यू और रीस्टोर कर सकते हैं। वहीं, आर्काइव्ड स्टोरीज और परमानेंट पोस्ट्स को रीस्टोर करने के लिए यूजर्स को उनके डिलीट होने के बाद 30 दिन का वक्त मिलता है। यह फीचर यूजर्स को उस स्थिति से बचाने के लिए लाया गया है, जब अकाउंट हैक होने जैसी स्थिति में पोस्ट्स डिलीट कर दी जाती थीं।
ऐप में मिलता है रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर
प्लेटफॉर्म ने नया फीचर देने के लिए एक रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर ऐप में शामिल किया है। अब कोई फोटो या पोस्ट डिलीट करने पर इस फोल्डर में सेव हो जाती है और अगले 30 दिन तक यूजर उसे ऐक्सेस कर सकता है। इस फोल्डर में जाने पर यूजर को डिलीट की गई पोस्ट रीस्टोर या परमानेंटली डिलीट करने के दो विकल्प मिलते हैं। हालांकि, वेरिफिकेशन के बाद ही पोस्ट रीस्टोर की जा सकती है।
इससे पहले तक नहीं मिलता था फीचर
ऐप में अब तक डिलीट हो चुके पोस्ट्स रीस्टोर या रिकवर करने का विकल्प यूजर्स को नहीं मिलता था। यानी कि अगर कोई फोटो या वीडियो गलती से भी डिलीट हो गया तो उसे रिकवर नहीं किया जा सकता है। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस तरह का विकल्प यूजर्स को नहीं देते। वहीं, इंस्टाग्राम में यूजर्स अपनी कोई पोस्ट कुछ वक्त तक छुपाने के लिए आर्काइव फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
इंस्टाग्राम ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद प्रोफाइल ओपेन करें। यहां टॉप-राइट कॉर्नर में दिखने वाले हैमबर्गर मेन्यू पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं। अकाउंट सेक्शन में जाने पर रिसेंटली डिलीटेड फोल्ड दिख जाएगा। इस फोल्डर में जाने पर वे सभी पोस्ट्स दिख जाएंगी, जिन्हें 30 दिन के अंदर डिलीट किया गया है। अब डिलीट हुई फोटो या पोस्ट पर टैप कर इन्हें परमानेंटली डिलीट या रीपोस्ट किया जा सकेगा।
अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी
डिलीट की गई पोस्ट कोई दूसरा यूजर रीस्टोर ना कर सके, इसलिए पहचान वेरिफाइ करना जरूरी होगा। पुरानी फोटो रीस्टोर करते वक्त सुरक्षा लेयर के तौर पर ऐसा करने के लिए कहा जाएगा। यूजर को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर या फिर ईमेल ID पर आने वाला OTP एंटर करना होगा। आखिर में डिलीटेड इंस्टाग्राम फोटो या पोस्ट अपनी जगह दोबारा दिखने लगेगी और ऐसा ही स्टोरीज के साथ भी किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी इसे युवाओं का प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है।