फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलेगा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, करना होगा इंतजार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के लिए प्राइवेसी का महत्व बीते दिनों बढ़ा है और फेसबुक ने भी प्राइवेसी फीचर्स पर जोर दिया है। करीब दो साल पहले फेसबुक CEO ने कहा था कि कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप तीनों प्लेटफॉर्म्स का आपस में इंटीग्रेशन किया जाएगा और तीनों पर एकसाथ चैटिंग की जा सकेगी। जुकरबर्ग ने वादा किया था कि फेसबुक फैमिली की सभी ऐप्स में चैटिंग के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलेगा और अब इसपर काम चल रहा है।
इंटीग्रेशन की प्रक्रिया पर चल रहा है काम
फेसबुक की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणा में कहा गया है कि कंपनी अपनी मेसेजिंग सेवाओं के इंटीग्रेशन का काम अब भी काम कर रही है। यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर में क्रॉस ऐप मेसेजिंग का विकल्प पिछले साल दिया गया है। हाल ही में फेसबुक मेसेंजर के कोड के 'टियरडाउन' से सामने आया है कि व्हाट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर दोनों का इंटीग्रेशन भी जल्द देखने को मिल सकता है।
अगले साल की शुरुआत में होगा एनक्रिप्शन
कंपनी ने संकेत दिए हैं और बताया है कि इसकी सेवाओं में सुरक्षित मेसेजिंग का विकल्प और एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन अगले साल की शुरुआत से पहले नहीं मिलेगा। इसी महीने फेसबुक की ओनरशिप वाली मेसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू होने वाली है और इससे पहले एनक्रिप्शन देने का जिक्र किया गया है। सोशल मीडिया कंपनी ने ऊपर यह बात साबित करने का दबाव है कि उसकी सेवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और प्राइवेसी को महत्व दिया गया है।
यह होगा एनक्रिप्शन मिलने का फायदा
फेसबुक की ओर से एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन दिए जाने का मतलब है कि कंपनी की सभी सेवाओं पर यूजर्स को अतिरिक्त प्रोटेक्शन लेयर मिल जाएगी। कंपनी की कोशिश कम उम्र के यूजर्स को अटैकर्स का निशाना बनने और ऑनलाइन बुलीइंग से बचाने की भी है। सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि बिहेवियरल सिग्नल्स, ट्रैफिक डाटा और यूजेस रिपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को टारगेटेड ऐड्स दिखाए जाएंगे और उनके पर्सनल मेसेज एनक्रिप्टेड होंगे।
व्हाट्सऐप पर पहले ही मिलता है फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स को लंबे वक्त से चैट्स और वॉइस-वीडियो कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन दे रहा है। इस तरह के एनक्रिप्शन का मतलब होता है कि इस सेवा पर भेजे गए मेसेज सेंडर और रिसीवर के अलावा बीच में कोई थर्ड पार्टी और खुद व्हाट्सऐप भी नहीं पढ़ सकता। टेलीग्राम मेसेजिंग ऐप पर भी यूजर्स को यह विकल्प मिलता है और इस तरह चैट्स ज्यादा सुरक्षित तरीके से किए जा सकते हैं।