
ट्रंप के कार्यकाल में नासा चंद्रमा पर वापस पहुंचने की बना रही योजना
क्या है खबर?
नासा के कार्यवाहक प्रशासक सीन डफी ने कहा है कि अमेरिका एक बार फिर चांद पर जाने की तैयारी में है। फॉक्स न्यूज के 'हैनिटी' शो में डफी ने बताया कि आर्टेमिस कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिकियों को चंद्रमा पर वापस भेजने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक समर्थन और संसाधन मिलने पर नासा अपने चांद पर लौटने के लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर सकती है।
मिशन
आर्टेमिस मिशन: चांद पर वापसी का लक्ष्य
डफी ने बताया कि नासा का आगामी आर्टेमिस कार्यक्रम विशेष रूप से अमेरिका को पुनः चंद्रमा पर मानव भेजने की दिशा में डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य सिर्फ चांद की कक्षा में पहुंचना नहीं, बल्कि सतह पर उतरना और वहां स्थायी उपस्थिति बनाना भी है, जिससे भविष्य के मिशन आसान हों। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसमें अंतरिक्ष अनुसंधान, तकनीकी विकास, बजट सहयोग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी सभी शामिल हैं।
चुनौतियां
नासा की तैयारी और चुनौतियां
डफी ने यह भी कहा कि आर्टेमिस‑1 मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब आर्टेमिस‑2 व आर्टेमिस‑3 की तैयारी तेजी से और मजबूती के साथ चल रही है। इन मिशनों में पहले चांद की कक्षा में जाकर फिर सतह पर उतरना और अनुसंधान करना शामिल है। नासा अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को लेकर पूरी तरह से तैयार है, बशर्ते उन्हें समय पर सहयोग, पर्याप्त बजट और आवश्यक संसाधन प्राप्त हो सकें।