LOADING...
10 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एशिया के पहले सेलिब्रिटी बने विराट कोहली

10 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एशिया के पहले सेलिब्रिटी बने विराट कोहली

लेखन Neeraj Pandey
Mar 02, 2021
11:53 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह लगातार रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। कोहली ने एक बार फिर मैदान के बाहर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली एशिया के पहले ऐसे सेलिब्रिटी बन गए हैं, जिनके 10 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उन्होंने दूसरे नंबर वाले सेलिब्रिटी पर लगभग चार करोड़ फॉलोअर्स की बढ़त ले रखी है। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं।

टॉप-3

ये हैं टॉप-3 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले सेलिब्रिटी

बीते सोमवार को कोहली के इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर्स पूरे हुए हैं और ऐसा करने वाले वह एशिया के पहले सेलिब्रिटी बने हैं। दूसरे स्थान पर बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं। प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 6.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। श्रद्धा को इंस्टाग्राम पर 5.8 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

विश्व के टॉप-3

ये हैं विश्व के टॉप-3 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले सेलिब्रिटी

पूरे विश्व में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में कोहली फिलहाल छठे स्थान पर हैं। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास 26.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो सबसे अधिक इंस्टा फॉलोअर्स रखने वाले सेलिब्रिटी हैं। मशहूर गायिका एरिआना ग्रांडे 22.4 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। WWE को अलविदा कह चुके वर्तमान हॉलीवुड अभिनेता 'द रॉक' 22 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

जानकारी

एक साल में हुए पांच करोड़ से 10 करोड़ फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम से अलग ट्विटर पर कोहली के चार करोड़ फॉलोअर्स और फेसबुक पर 3.6 करोड़ से अधिक लाइक्स हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक साल में पांच करोड़ फॉलोअर्स से 10 करोड़ तक का सफर तय किया है ।

Advertisement

कमाई

लॉकडाउन में इंस्टाग्राम से छठे सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट बने थे कोहली

पिछले साल जून में कोहली इंस्टाग्राम से छठे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने थे। Attain द्वारा 12 मार्च से 14 मई, 2020 के बीच का डाटा इकट्ठा किया गया था और इसमें कोहली को दुनिया के दिग्गज एथलीट्स की लिस्ट में पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने इस अवधि में इंस्टाग्राम से 3,79,294 पौंड (लगभग तीन करोड़ 62 लाख रूपये) की कमाई की थी। कोहली ने ये कमाई केवल तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए की थी।

अंतरराष्ट्रीय करियर

अदभुत रहा है कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर

84 टी-20 में 50.48 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 2,928 रन बनाने वाले कोहली तीनो फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली ने 251 वनडे में 59.31 की औसत के साथ 12,040 और 90 टेस्ट में 52.75 की औसत के साथ 7,490 रन बनाए हैं। वनडे में कोहली दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 शतक और सात दोहरे शतक लगाए हैं।

Advertisement