कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी अफवाहें ना फैलें, इसलिए हर पोस्ट पर लेबल दिखाएगी फेसबुक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के लिए फेक न्यूज और अफवाहें हमेशा से ही चुनौती बनी रही हैं। पिछले साल कोरोना वायरस से जुड़े कई झूठे दावे वायरल होते रहे और अब कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी अधूरी जानकारी यूजर्स शेयर कर रहे हैं। कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी अफवाहें फैलने से रोकी जा सकें इसके लिए फेसबुक ने ऐसी सभी पोस्ट्स के साथ लेबल दिखाने का फैसला किया है। लेबल्स के साथ यूजर्स को आधिकारिक सोर्स से सही जानकारी दी जाएगी।
नया टूल लेकर आई है फेसबुक
फेसबुक पर कोराना वायरस वैक्सीन से जुड़ी झूठी जानकारी ना फैले, इसके लिए प्लेटफॉर्म एक नया टूल लेकर आया है। यह टूल कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सभी पोस्ट्स को लेबल कर देगा। कंपनी ने बताया है कि फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किए गए नए टूल की मदद से पोस्ट्स के साथ दिखने वाला लेबल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से मिलने वाली जानकारी यूजर्स तक पहुंचाएगा। इस लेबल पर टैप कर यूजर्स WHO के इन्फॉर्मेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
फोटो शेयरिंग ऐप को भी इन्फॉर्मेशन सेंटर का सपोर्ट
कोरोना वायरस और वैक्सीन से जुड़ी सटीक जानकारी देने के लिए फेसबुक ने पिछले साल कोविड-19 इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाया है। इस सेंटर का सपोर्ट अब कंपनी की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को भी मिल रहा है और इंस्टाग्राम ऐप में भी पोस्ट्स पर लेबल्स दिखाए जा रहे हैं। फेसबुक फैमिली की मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में भी चैटबॉट की मदद से लोग कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी पाने और इससे जुड़ा रजिस्ट्रेशन करवाने जैसे काम कर सकते हैं।
फेसबुक ने हटाए लाखों झूठे पोस्ट
कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी अफवाहें तेजी से बढ़ने के चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स उन अकाउंट्स और पेजेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, जो अफवाहें और फेक न्यूज फैला रहे हैं। फेसबुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से 20 लाख से ज्यादा ऐसे पोस्ट हटाए हैं, जिनमें झूठ फैलाया गया था। इसके अलावा कुछ अकाउंट्स पर सीमित वक्त के लिए पाबंदियां भी लगाई गई हैं।
नए टूल से होगा वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, "हम एक टूल लॉन्च कर रहे हैं, जिससे यूजर्स देख सकते हैं कि वे कहां वैक्सीन लगवा सकते हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक भी उन्हें मिल जाता है।" नए टूल को यूजर्स की न्यूज फीड में दिखने वाले इन्फॉर्मेशन सेंटर का हिस्सा बनाया जाएगा। फेसबुक का डाटा यूजर्स को इस बात का भरोसा दिलाता है कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और काम कर रही हैं।