स्टोरीज और शॉर्ट वीडियोज में भी ऐड दिखाएगी फेसबुक, कमाई कर सकेंगे क्रिएटर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बताया है कि जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स को अपना कंटेंट मॉनिटाइज करने से जुड़े नए तरीके मिलने वाले हैं। बड़ा बदलाव फेसबुक पर दिखने वाले शॉर्ट वीडियोज में होने जा रहा है, जिनकी मदद से कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा। इसके अलावा फेसबुक स्टोरीज में स्टिकर ऐड्स की टेस्टिंग भी की जा रही है। फेसबुक पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा क्रिएटर्स को उनका कंटेंट मॉनिटाइज करने का मौका दिया जाएगा।
शॉर्ट वीडियोज में भी ऐड
नए फेसबुक अपडेट से पहले केवल तीन मिनट या इससे ज्यादा लंबाई वाले वीडियोज में ही शुरू के 45 सेकेंड पूरे होने के बाद ऐड दिखाए जा सकते थे। अब क्रिएटर्स एक मिनट जितने शॉर्ट वीडियोज पर आधी ड्यूरेशन के बाद ऐड दिखा सकेंगे। फेसबुक का कहना है कि ऐसे वीडियोज में दिखने वाले ऐड यूजर्स को 'कम से कम परेशान' करेंगे। प्लेटफॉर्म ने बताया कि नए बदलावों के साथ कंपनी क्रिएटर्स को कमाई के मौके देना चाहती है।
शुरू में चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ टेस्टिंग
फेसबुक ने कहा है कि स्टोरीज में स्टिकर ऐड्स टेस्ट करने के लिए सबसे पहले कंटेंट क्रिएटर्स का एक छोटा ग्रुप चुना जाएगा। स्टिकर्स के तौर पर ऐसे ऐड यूजर्स को स्टोरी के साथ ही दिखाई देंगे और अलग से परेशान नहीं करेंगे। शुरुआती टेस्टिंग में यूजर्स से प्रतिक्रिया मिलने के बाद यह फीचर बाकी क्रिएटर्स को भी दिया जाएगा। फेसबुक ऐड फॉरमेट से जुड़ी टेस्टिंग पूरी करने के बाद कई तरह के कंटेंट में ऐसा विकल्प दे सकती है।
बदलेगा स्टार्स भेजने का तरीका
शॉर्ट वीडियोज मॉनिटाइजेशन के अलावा फेसबुक पर अपने पसंदीदा क्रिएटर को सपोर्ट करने के लिए फॉलोअर्स उसे स्टार भेज सकते हैं। फेसबुक इसके तरीके में भी कई सुधार करने वाली है और फॉलोअर्स को स्टार्स के बारे में पता चले इसके लिए वे शुरू में फ्री स्टार भेज पाएंगे। कंपनी का कहना है कि पिछले छह महीने में छह अरब से ज्यादा स्टार्स क्रिएटर्स को भेजे गए हैं, जिनकी वैल्यू 60 मिलियन डॉलर (करीब 434 करोड़ रुपये) से ज्यादा है।
क्रिएटर्स स्टूडियो में मिलेंगे नए फीचर्स
अगर आप एक क्रिएटर हैं और मॉनिटाइजेशन से जुड़े नए विकल्प आजमाना चाहते हैं, तो क्रिएटर्स स्टूडियो में जाना होगा। फेसबुक ने बताया कि 2019 के मुकाबले 2020 में 10,000 डॉलर प्रति महीना कमाने वाले क्रिएटर्स 88 प्रतिशत और 1,000 डॉलर प्रति महीना कमाने वाले क्रिएटर्स 94 प्रतिशत बढ़े हैं। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले ऐड्स से होने वाली कमाई से फेसबुक को फायदा होता है, जिसका कुछ प्रतिशत हिस्सा क्रिएटर्स को भी दिया जाता है।