इंस्टाग्राम यूजर्स को बताना होगा अपना बर्थडे, वरना नहीं मिलेंगे सारे फीचर्स
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ऐप पर सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देना चाहती है और इस दिशा में कदम उठा रही है। प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स का पूरा फायदा देने के लिए इंस्टाग्राम अब यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रही है। अगर यूजर्स ऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना बर्थडे शेयर करना ही होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें मिलने वाले फीचर्स कम कर दिए जाएंगे।
पॉप-अप मेसेज दिखाकर बर्थडे पूछेगी ऐप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा है कि यूजर्स से उनका बर्थडे पूछने का मकसद अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स को उनके लिए बेहतर बनाना है। इसके अलावा उम्र के हिसाब से उन्हें पर्सनलाइज्ड अनुभव भी दिया जाएगा। जिन यूजर्स ने अपना बर्थडे इंस्टाग्राम पर अपडेट नहीं किया है, इंस्टाग्राम उन्हें पॉप-अप मेसेज दिखाएगी। जब तक यूजर अपना बर्थडे अपडेट नहीं करता, उसे बार-बार यह मेसेज ऐप में दिखता रहेगा। मेसेज के साथ 'ऐड बर्थडे', 'लर्न मोर' और 'नॉट नाउ' तीन विकल्प मिलेंगे।
बर्थडे अपडेट ना करने पर क्या होगा?
बार-बार मेसेज दिखने के बावजूद अगर यूजर्स अपना बर्थडे ऐप में अपडेट नहीं करते तो उनके लिए फीचर्स लिमिट कर दिए जाएंगे। इंस्टाग्राम ऐसे यूजर्स के लिए पोस्ट्स हाइड करना शुरू कर देगी, जैसे अभी सेंसिटिव कंटेंट को हाइड किया जाता है। इस तरह यूजर्स को धीरे-धीरे ऐप पर कम फीचर्स मिलेंगे और पोस्ट्स दिखना कम हो जाएंगी। ऐप का सामान्य तरीके से इस्तेमाल जारी रखने के लिए बर्थडे अपडेट करना ही होगा।
उम्र के हिसाब से यूजर्स के लिए सेफ्टी फीचर्स
इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स को कई सेफ्टी फीचर्स इनेबल करने का विकल्प मिलता है। अगर फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप को यूजर की उम्र पता है और उम्र 18 साल से कम है तो अनजान एडल्ट्स उसे मेसेज नहीं भेज पाएंगे। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स को एडवर्टाइजर्स गैर-जरूरी ऐड नहीं दिखा सकेंगे। कम उम्र वाले यूजर्स का अकाउंट बाय-डिफॉल्ट प्राइवेट पर सेट रहेगा और पब्लिक नहीं होगा।
उम्र वेरिफाइ करने के नए विकल्प मिलेंगे
बर्थडे से जुड़ा पॉप-अप केवल उन यूजर्स को दिखेगा, जिन्होंने अब तक डीटेल्स अपडेट नहीं की हैं। इंस्टाग्राम तय करेगी कि उसके यूजर्स सही जानकारी दें और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तय करेगी कि यूजर ने सही बर्थडे बताया है या नहीं। इसके अलावा इंस्टाग्राम की योजना कुछ मार्केट्स में यूजर्स को उम्र वेरिफाइ करने के नए विकल्प देने की है। वेरिफिकेशन से जुड़े फीचर्स अभी डिवेलपमेंट स्टेज में हैं और रोलआउट नहीं किए गए।
गालियों और भद्दे कॉमेंट्स से बचाने वाला फीचर
यूजर्स को नफरत भरे कॉमेंट्स और गालियों से बचाने के लिए पावरफुल टूल हाल ही में इंस्टाग्राम में शामिल किया गया है। लिमिट्स नाम के इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स और बाकी यूजर्स अनजान अकाउंट्स से आने वाले गालियों वाले कॉमेंट्स को रोक सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि एकसाथ आने वाले गालियों वाले और नफरत से जुड़े कॉमेंट्स को लिमिट्स फीचर के साथ फिल्टर किया जा सकेगा। यूजर्स यह फीचर सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं।