इंस्टाग्राम पर देखें इस साल का रिव्यू, ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं प्लेबैक 2021 फीचर
क्या है खबर?
मेटा की ओनरशिप वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम भी साल 2021 के आखिर में इयर-इन-रिव्यू ट्रेंड फॉलो कर रही है।
ऐप की ओर से नए फीचर प्लेबैक की जानकारी दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स पिछले 12 महीने में शेयर की गई स्टोरीज एकसाथ देख पाएंगे और पूरे साल का रिव्यू शेयर कर सकेंगे।
यूजर्स इन स्टोरीज को एडिट कर पाएंगे और इस लिस्ट को कस्टमाइज करने का विकल्प भी उन्हें दिया जाएगा।
फीचर
दिखा पाएंगे साल 2021 के मोमेंट्स
प्लेटफॉर्म ने बताया है कि नए फीचर के साथ साल 2021 के खास पल शेयर कर पाएंगे।
इनमें साल भर के अंदर शेयर की गईं स्टोरीज शामिल होंगी।
नया फीचर अपने आप एक स्टोरीज कलेक्शन दिखाएगा, जिनमें यूजर्स अपने हिसाब से बदलाव कर सकेंगे।
इस प्लेबैक 2021 को दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर भी किया जा सकेगा।
अगला साल आने से पहले पिछले साल के खास पल शेयर करना इस तरह मजेदार होगा।
तरीका
ऐसे शेयर करें इंस्टाग्राम प्लेबैक
इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐप ओपेन करते ही उनकी फीड में सबसे ऊपर प्लेबैक देखने के लिए कहा जाएगा और एक मेसेज दिखेगा।
इसपर टैप कर यूजर्स प्लेबैक कस्टमाइजेशन पेज पर जा सकेंगे और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश फॉलो कर प्लेबैक तैयार कर पाएंगे।
2021 प्लेबैक के लिए यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा 10 स्टोरीज चुनने का विकल्प मिलेगा।
इन पुरानी स्टोरीज में लिंक्स, स्टिकर्स और टेक्स्ट भी शामिल किए जा सकेंगे।
मेमोरीज
पहले भी मिला था ऐसा टॉप-9 फीचर
पहली बार नहीं है, जब इंस्टाग्राम ऐप यूजर्स को उनकी मेमोरीज एकसाथ शेयर करने का विकल्प दे रही है।
इससे पहले ऐप में दिया गया टॉप-नाइन फोटो ग्रिड फीचर भी खूब पसंद किया गया था, जिसके साथ यूजर्स अपनी टॉप फोटोज और इंस्टाग्राम पोस्ट्स एकसाथ शेयर कर सकते थे।
हालांकि, फोटो शेयरिंग ऐप ने इस फीचर को आधिकारिक रूप से ऐप का हिस्सा नहीं बनाया और बाद में हटा दिया।
लिमिटेड-टाइम फीचर
तय वक्त के लिए ही आया नया फीचर
इंस्टाग्राम टॉप-नाइन फोटो ग्रिड्स बनाने के लिए यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले रहे थे और उन्हें अपना डाटा इनके साथ शेयर करना होता था।
अब इंस्टाग्राम प्लेबैक फीचर के साथ प्लेटफॉर्म ने आखिरकार टॉप-नाइन फीचर का एक वर्जन शामिल किया है।
समझना जरूरी है कि नया फीचर लिमिटेड टाइम के लिए शामिल किया गया है और केवल स्टोरीज के लिए आया है।
अपनी टॉप पोस्ट्स एकसाथ शेयर करने का विकल्प अब भी यूजर्स को नहीं मिलता।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं।
प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
खास बात यह है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है।
इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।