सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद परिवार ने जारी किया बयान, कहा- निजता का ख्याल रखें
अभिनेता और 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की थी। अब सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके परिवार वालों ने पहली बार एक बयान जारी किया है। अभिनेता के परिवार वालों ने लोगों से अपील की है कि उनकी निजता का ख्याल रखा जाए।
फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया परिवार का बयान
चर्चित फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ के परिवार का बयान साझा किया है। उनके परिवार ने अपने बयान में कहा, "उन सभी का दिल से आभार जो सिद्धार्थ की यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन्हें बिना शर्त प्यार दिया है। यह यात्रा निश्चित रूप से यहां समाप्त नहीं होता, क्योंकि वह अब हमेशा के लिए हमारे दिलों में जिंदा है। सिद्धार्थ ने अपनी निजता को महत्व दिया था।"
यहां देखिए परिवार का बयान
सिद्धार्थ के परिवार वालों ने की ये अपील
सिद्धार्थ के परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें। हमें अपने दुख में शरीक होने के लिए स्पेस दें।" दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ के परिवार वालों ने मुंबई पुलिस को उनकी संवेदनशीलता और सहानुभूति के लिए खास तौर पर आभार जताया है। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से सिद्धार्थ को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखने का अनुरोध किया है।
अधूरी रह गई सिडनाज की जोड़ी
सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल के साथ नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इसके बाद उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। शहनाज और सिद्धार्थ शो में एक-दूसरे का ख्याल रखते थे। उन्हें दर्शकों ने 'सिडनाज' के नाम की उपाधि दी थी। दोनों को कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ देखा गया है। सिद्धार्थ के देहांत के बाद खबर सामने आई थी वह और शहनाज दिसंबर में शादी करने वाले थे।
'बालिका वधू' से घर-घर में लोकप्रिय हुए थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को हाल में वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में देखा गया था। सिद्धार्थ ने 2004 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 2008 में वह 'बाबुल का आंगन छूटे ना' नाम के टीवी धारावाहिक में दिखे थे, लेकिन 'बालिका वधू' से सिद्धार्थ ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। 2019 में सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी जीती थी। उन्हें 2014 में आई फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में देखा गया था।