
IGTV और फीड वीडियोज अब दिखेंगे एकसाथ, लॉन्च हुआ इंस्टाग्राम वीडियो
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने लॉन्ग टाइम वीडियो फॉरमेट और फीड वीडियोज को आपस में मर्ज करते हुए इंस्टाग्राम वीडियो लॉन्च किया है।
फेसबुक की ओनरशिप वाली इस ऐप में अब एक नया वीडियो टैब दिखाया जाएगा, जिसमें रील्स के अलावा दूसरे वीडियोज एकसाथ दिखाए जाएंगे।
वीडियो क्रिएटर्स को ट्रिमिंग, फिल्टर्स और लोकेशन टैगिंग जैसे कई फीचर्स भी इसमें दिए जाएंगे।
साथ ही वे अपने वीडियोज स्टोरीज में क्रॉस-पोस्ट कर उन्हें डायरेक्ट मेसेज की तरह भी शेयर कर पाएंगे।
घोषणा
सोशल मीडिया कंपनी ने दी जानकारी
फेसबुक ने इंस्टाग्राम वीडियो रोलआउट और नए फीचर्स के लॉन्च से जुड़ी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।
ऐप में मिलने वाला नया टैब नया कंटेंट खोजने में भी यूजर्स की मदद करेगा और यह पहले से आसान होगा।
साथ ही होम पेज के टॉप राइट कॉर्नर में मिलने वाले '+' (प्लस) आइकन पर टैप कर यूजर्स इस सेक्शन में वीडियोज अपलोड भी कर पाएंगे।
वीडियो अपलोड करते वक्त यूजर्स को एडिटिंग से जुड़े सामान्य विकल्प भी मिलेंगे।
प्रिव्यू
पहले से लंबा दिखेगा वीडियो प्रिव्यू
इंस्टाग्राम फीड में दिखने वाला वीडियोज का प्रिव्यू अब पहले से लंबा होगा।
यूजर्स को मेन फीड में 60 सेकेंड्स तक के लिए वीडियोज दिखाए जाएंगे, जबकि अभी कुछ सेकेंड्स बाद IGTV पर फुल वीडियो देखने के लिए कहा जाता है।
इसी तरह एडवर्टाइजमेंट्स के लिए प्रिव्यू ड्यूरेशन 15 सेकेंड्स तक की होगी।
फुलस्क्रीन वीडियो देखने के लिए यूजर्स वीडियो पर कहीं भी टैप कर सकेंगे और वर्टिकल वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होगा।
ऐड
इन-स्ट्रीम वीडियो ऐड्स बनेंगे हिस्सा
फेसबुक ने IGTV एडवर्टाइजमेंट्स को इंस्टाग्राम इन-स्ट्रीम ऐड्स में बदल दिया है।
इंस्टाग्राम ने साफ किया है कि एलिजिबल क्रिएटर्स पहले की तरह अपने लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट को मॉनिटाइज कर पाएंगे और ब्रैंड्स को वीडियोज की मदद से अपनी ऑडियंस तक पहुंचने का विकल्प मिलता रहेगा।
कंपनी ने लिखा, "जो बिजनेस ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, उन्हें अपने वीडियोज 60 सेकेंड से छोटे रखने होंगे और यूजर्स की पसंद से जुड़े वीडियो बनाने होंगे।"
IGTV
साल 2018 में आया था IGTV फीचर
इंस्टाग्राम ऐप में IGTV फीचर साल 2018 में शामिल किया गया था, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियोज शेयर कर सकें।
इस महीने की शुरुआत में फेसबुक पर भी कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें क्रॉस-ऐप ग्रुप चैट्स, नए ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर्स और इंस्टाग्राम DM पोल्स शामिल हैं।
इंस्टाग्राम ने वॉच टुगेदर फीचर में भी सुधार किया है, जिससे यूजर्स अपने दोस्तों के साथ कंटेंट और वीडियोज देख पाएंगे।
फेवरेट्स
फेवरेट्स फीचर पर काम कर रही है ऐप
इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे पसंदीदा अकाउंट्स की पोस्ट यूजर्स को सबसे पहले दिखेंगी।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपनी फीड में दिखने वाले कंटेंट में बदलाव कर पाएंगे और इसका नाम 'फेवरेट्स' रखा गया है।
फेवरेट्स फीचर की मदद से यूजर्स वे अकाउंट्स चुन सकेंगे, जिनके पोस्ट्स वे सबसे ऊपर देखना चाहते हैं।
फेसबुक पर ही ऐसा ही विकल्प 'सी फर्स्ट' नाम से मिलता है।