इंस्टाग्राम टेस्ट कर रही है नया नोट्स फीचर, 24 घंटे में अपने आप हो जाएंगे गायब
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम लगातार नए फीचर्स के साथ यूजर्स को बेहतर अनुभव देने की कोशिश में रहती है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर नोट्स नाम के एक फीचर की टेस्टिंग चल रही है, जिसके साथ यूजर्स डिसअपियरिंग कंटेंट शेयर कर पाएंगे। नाम से ही साफ है कि यह फीचर फोटोज के बजाय टेक्स्ट कंटेंट से जुड़ा है। इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही यह कंटेंट भी 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा।
क्विक नोट्स शेयर करने का विकल्प देगा फीचर
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया ऐप पर नए फीचर की टेस्टिंग अभी चुनिंदा यूजर्स के साथ की जा रही है। इस फीचर के साथ इंस्टाग्राम यूजर्स क्विक नोट्स शेयर कर सकते हैं। अनाउंसमेंट्स से लेकर किसी भी तरह का टेक्स्ट कंटेंट नोट्स फीचर की मदद से 'क्लोज फ्रेंड्स' सर्कल या फिर फॉलोअर्स के साथ शेयर किया जा सकेगा। बता दें, ये नोट्स 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
नए इंस्टाग्राम फीचर की जानकारी सबसे पहले मार्केटर अहमद घानेम की ओर से दी गई, जिन्होंने नए फीचर के स्क्रीनशॉट्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किए। इन स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि इंस्टाग्राम नोट्स को ऐप की डायरेक्ट मेसेजिंग स्क्रीन पर सभी मेसेजेस से ऊपर एक नई रो में दिखाया जाएगा। यूजर्स को इन नोट्स से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं भेजे जाएंगे, ये पोस्ट किए जाने के बाद अगले 24 घंटे दिखते रहेंगे और इनका रिप्लाई किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
जरूरी मेसेज शेयर करने का बेहतर तरीका
नया फीचर ऐसे जरूरी मेसेजेस शेयर करने का भी बेहतर तरीका है, जिन्हें आप इनबॉक्स में बाकी मेसेजेस का हिस्सा नहीं बनाना चाहते। इसके अलावा सभी फॉलोअर्स के साथ जानकारी शेयर करना इसके साथ आसान हो जाएगा। ये नोट्स इनबॉक्स में सबसे ऊपर दिखने का मतलब है कि किसी फीड पोस्ट या स्टोरी के मुकाबले इसपर ज्यादा यूजर्स का ध्यान जाएगा। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर फाइनल रोलआउट किया जाएगा।
अभी फोटो-वीडियो शेयरिंग पर है ऐप का फोकस
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप का फोकस अभी फोटो और वीडियो कंटेंट पर ज्यादा है। हालांकि, इसके यूजर्स कैप्शन में अनलिमिटेड कैरेक्टर्स में टेक्स्ट जरूर शेयर कर सकते हैं, लेकिन यह मुख्य रूप से मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म है। नोट्स फीचर दोस्तों को इनवाइट भेजने, कोई अनाउंसमेंट करने या अपने शहर से बाहर होने जैसी जानकारी देने के काम आ सकता है। इसे क्लोज फ्रेंड्स सर्कल में शेयर कर जरूरी बातें बिना मेसेज भेजे की जा सकेंगी।
ट्विटर में भी नोट्स नाम का नया फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी बीते दिनों नोट्स नाम का फीचर लेकर आई है। हालांकि, इसके काम करने का तरीका इंस्टाग्राम नोट्स से बिल्कुल अलग है। ट्विटर नोट्स उन यूजर्स के काम आएंगे, जो 280 कैरेक्टर्स की लिमिट वाले ट्वीट्स में अपनी बात नहीं रख पाते। इस फीचर के साथ 2,500 शब्दों तक की पोस्ट फोटोज, वीडियोज और GIFs के साथ ट्विटर पर शेयर की जा सकेगी और ट्विटर टाइमलाइन में एक नोट कार्ड दिखाया जाएगा।