LOADING...
इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन, बोलीं- यह कठिन लड़ाई है
इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन (तस्वीर- इंस्टा/@shrutzhaasan)

इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन, बोलीं- यह कठिन लड़ाई है

Jul 01, 2022
09:07 am

क्या है खबर?

कमल हासन की बेटी और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री श्रुति हासन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह कई बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वह अपने ग्लैमर्स अवतार को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया अपने स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी दी है। श्रुति ने बताया कि वह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) और एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं। उन्होंने इसे कठिन लड़ाई बताया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक्सरसाइज करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मुझे अपने PCOS और एंडोमेट्रियोसिस के साथ कुछ सबसे खराब हार्मोनल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर महिलाओं को पता है कि यह असंतुलन, सूजन और मेटाबॉलिक चुनौतियों के साथ एक बहुत कठिन लड़ाई है।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए श्रुति का इंस्टाग्राम पोस्ट

बीमारी

क्या है PCOS और एंडोमेट्रियोसिस?

PCOS महिलाओं के अंडाशय से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस समय दुनियाभर में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। इसके कारण महिलाओं के शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे कई बार गर्भधारण करना मुश्किल हो जाता है। एंडोमेट्रियोसिस में गर्भाशय के अंदर के ऊतक बढ़कर गर्भाशय के बाहर निकलने और फैलने लगते हैं। इससे महिलाओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है। इससे महिलाओं को तेज दर्द भी होता है।

बयान

मेरा शरीर सही नहीं है, लेकिन मेरा दिल परफेक्ट है- श्रुति

श्रुति ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि यह नेचुरल मूवमेंट है और इसके लिए वह खुद को तैयार कर रही हैं। उनका मानना है कि वह अच्छा भोजन करके, पर्याप्त नींद लेकर और वर्क आउट से खुद को फिट रखती हैं। उन्होंने कहा, "मेरा शरीर अभी सही नहीं है, लेकिन मेरा दिल परफेक्ट है। फिट रहो, खुश रहो और उन हैप्पी हार्मोन्स को बहने दो। मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।"

वर्कफ्रंट

प्रभास के साथ 'सालार' में नजर आएंगी श्रुति

श्रुति कुछ समय पहले ही फिल्म 'वकील साब' में दिखाई दी थीं। वह जल्द ही प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' में प्रभास के साथ नजर आएंगी। श्रुति ने इस फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा था कि इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, रोमांच सबकुछ है। श्रुति ने 2009 में फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'D-Day', 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया।

बयान

न्यूजबाइट्स प्लस

श्रुति ने बताया था कि वह पिता कमल और मां सारिका के अलगाव से खुश थीं। उन्होंने कहा था, "अपने माता-पिता के तलाक के फैसले से मैं खुश हो गई थी। दो लोगों की अगर बनती नहीं है, तो उन्हें जबरदस्ती साथ नहीं रहना चाहिए।"