फेसबुक ऐप में मिलने लगा नया फीड्स टैब, बदलेगा आपका सोशल मीडिया अनुभव
सोशल मीडिया ऐप फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया फीड ऑप्शन लेकर आई है, जिससे यूजर्स के लिए सभी पोस्ट्स देखना आसान हो जाए। फेसबुक का रिकमेंडेशन सिस्टम कई यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा था और वे होम फीड में दिखने वाली पोस्ट्स और उनके क्रम को लेकर सवाल उठा रहे थे। कंपनी ने यूजर्स को विकल्प दिया है कि वे अपने हिसाब से दोस्तों की ओर से, पेज या ग्रुप्स में शेयर की जाने वाली पोस्ट्स देख सकें।
मार्क जुकरबर्ग ने आधिकारिक पोस्ट में दी जानकारी
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में नए फीड्स टैब की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए टैब की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के अलावा पेज और ग्रुप्स से जुड़ी पोस्ट क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में देख सकेंगे। जैसा कंपनी अपने रिकमेंडेशन इंजन में बदलाव से पहले दिखाती थी। बता दें, क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में पोस्ट्स उसी क्रम में दिखाई जाती हैं, जिस क्रम में उन्हें शेयर किया गया था।
पहले की तरह दिखती रहेगी पर्सनलाइज्ड फीड
जुकरबर्ग ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'आज से हम फीड्स टैब लॉन्च कर रहे हैं, जिनमें आप अपने दोस्तों, ग्रुप्स और पेजेस की ओर से की गईं पोस्ट्स अलग-अलग क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में देख सकेंगे।' उन्होंने लिखा, 'ऐप ओपेन करने पर यूजर्स को पहले की तरह होम टैब दिखता रहेगा, जहां उन्हें पर्सनलाइज्ड फीड मिलेगी। इस फीड में फेसबुक का डिस्कवरी इंजन यूजर्स की पसंद के हिसाब से पोस्ट्स दिखाता रहेगा।'
दो हिस्सों में बंट गई फेसबुक ऐप की फीड
नए बदलाव के बाद एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक ऐप की फीड दो हिस्सों में बंट गई है। पहले होम टैब में यूजर्स को फीड का वह वर्जन दिखता रहेगा, जिसे फेसबुक अपने रिकमेंडेशन सिस्टम के आधार पर दिखाती है। वहीं, दूसरे फीड्स टैब में यूजर्स को उनके फेवरेट्स, फ्रेंड्स और उनकी ओर से फॉलो किए गए पेज और ग्रुप्स की पोस्ट्स दिखाई जाएंगी, जो क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में होंगी।
लोकप्रियता के मामले में पिछड़ रही है फेसबुक
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने फीड से जुड़ा बदलाव ऐसे वक्त में किया है, जब फेसबुक लोकप्रियता के मामले में टिक-टॉक से पिछड़ रही है। इस साल कंपनी की अर्निंग्स कॉल में खुद मार्क जुकरबर्ग ने भी माना है कि इसके यूजरबेस में उम्मीद के हिसाब से बढ़त नहीं मिल रही है। फीड्स से जुड़ा बदलाव कंपनी के यूजरबेस में बढ़त लाता है या नहीं, इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
मल्टिपल प्रोफाइल फीचर दे सकती है फेसबुक
मेटा प्लेटफॉर्म्स की ओर से जल्द यूजर्स को एक फेसबुक अकाउंट की मदद से कई प्रोफाइल्स बनाने का विकल्प दिया जाएगा। इस बदलाव के साथ कंपनी सोशल नेटवर्क्स पर यूजर्स की गतिविधि बढ़ाना चाहती है। नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और यह एक ही अकाउंट से पांच अलग-अलग प्रोफाइल्स क्रिएट करने में यूजर्स की मदद करेगा। हालांकि, इसके आधिकारिक रोलआउट से जुड़ी टाइमलाइन अब तक सामने नहीं आई है।