
इंस्टाग्राम ऐप में आया नया मैप फीचर, सर्च कर पाएंगे खास जगहें और उनसे जुड़े पोस्ट
क्या है खबर?
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम में सर्चेबल मैप्स फीचर शामिल करने की घोषणा की है।
नए फीचर के साथ यूजर्स ऐप में रेस्टोरेंट्स, ब्यूटी पार्लर्स और लोकप्रिय जगहों से जुड़े फिल्टर्स लगाकर ऐसी जगहें मैप पर देख सकेंगे।
किसी जगह को सर्च करने और उसपर टैप करने पर यूजर्स को वहां के बारे में जानकारी देने वालो पोस्ट्स, रील्स, वीडियोज और टैग्ड पोस्ट्स दिखाए जाएंगे।
इस तरह इंस्टाग्राम पर किसी जगह के बारे में जानना आसान हो गया है।
घोषणा
लोकप्रिय लोकेशंस सर्च करना हो जाएगा आसान
फोटो शेयरिंग ऐप ने बताया कि यूजर्स को किसी जगह के बारे में मैप पर सर्च करने के लिए फीड या स्टोरीज में शेयर किए गए लोकेशन टैग्स पर टैप करना होगा।
इसके अलावा एक्सप्लोर सेक्शन में जाने के बाद किसी शहर, जगह का नाम या फिर हैशटैग्स सर्च करते हुए भी नया फीचर ऐक्सेस किया जा सकेगा।
यूजर्स अपने नजदीकी बिजनेस सर्च कर पाएंगे और देख सकेंगे कि बाकी इंस्टाग्राम यूजर्स वहां से कैसी पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं।
फायदा
छोटे बिजनेसेज को मिलेगा फीचर का फायदा
सर्चेबल मैप्स फीचर के साथ इंस्टाग्राम यूजर्स नई जगहों के बारे में सर्च कर सकेंगे, जिसका फायदा छोटे बिजनेसेज को मिलेगा और वे ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगे।
यूजर्स के लिए सर्च आसान बनाने का काम ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट्स और कैफे जैसे फिल्टर्स कर देंगे।
साथ ही किसी जगह से जुड़े हैशटैग्स सर्च करते हुए भी सही लोकेशंस तक पहुंचा जा सकेगा।
ऐसे में बिजनेस भी चाहेंगे कि ग्राहक उन्हें टैग करते हुए ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम कंटेंट शेयर करें।
बयान
मेटा प्लेटफॉर्म्स से ग्राहकों तक पहुंचते हैं ब्रैंड्स
आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा है कि ढेरों ब्रैंड्स और प्रोडक्ट्स यूजर्स तक मेटा प्लेटफॉर्म्स के जरिए पहुंचते हैं।
कंपनी ने कहा, "GFK की ओर से किए गए ऑनलाइन सर्वे में सामने आया है कि 96 प्रतिशत लोगों को नए ब्रैंड्स और प्रोडक्ट्स के बारे में ऑनलाइन पता चलता है। इनमें से 83 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसे प्रोडक्ट्स और ब्रैंड्स की जानकारी एक मेटा प्लेटफॉर्म पर मिली।"
तरीका
कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे इंस्टाग्राम का मैप फीचर?
सोशल मीडिया ऐप पर किसी जगह के बारे में खोजने के लिए एक्सप्लोर टैब में जाने के बाद शहर या जगह का नाम सर्च करना होगा।
यूजर्स को उस जगह से जुड़ी स्टोरीज, टॉप पोस्ट्स और टैग्ड लोकेशंस भी दिखाई जाएंगी।
कंपनी ने बताया है कि लोकेशन टैग्स पर टैप कर या फिल्टर्स लगाते हुए भी जगहें सर्च की जा सकेंगी।
बता दें, यूजर्स अपनी पसंदीदा लोकेशंस सेव कर सकेंगे या दूसरों के साथ शेयर भी कर पाएंगे।
रोलआउट
जापान के बाद दुनियाभर में रोलआउट होगा फीचर
नया फीचर सबसे पहले जापान में यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अब इसे दुनियाभर में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि नए फीचर को प्लेटफॉर्म पर बाकियों के साथ शेयर करने के लिए यूजर्स 'लोकेशन टैग्स या स्टिकर्स का इस्तेमाल' अपने कंटेंट में कर सकते हैं।
अगर उनका प्रोफाइल पब्लिक है, तो यह कंटेंट मैप पर बाकियों को दिखाया जाएगा। इस तरह नया फीचर क्रिएटर्स के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम पर ग्राहकों को बिजनेसेज के साथ चैटिंग का विकल्प मिलता था, लेकिन प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऐप से बाहर जाना पड़ता था। अब ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव बेहतर बनाते हुए यूजर्स को डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में भुगतान का विकल्प मिल रहा है।