
व्हाट्सऐप में मिलेगी बेहतर प्राइवेसी, ग्रुप एडमिन्स के पास ज्यादा नियंत्रण
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को आसान चैटिंग और मेसेजिंग अनुभव मिलता है और लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं।
व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में कुछ नए फीचर्स के संकेत मिले हैं, जिनके साथ यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी मिलेगी।
सामने आया है कि जल्द यूजर्स अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकेंगे और व्यू वन्स मेसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा।
इसके अलावा ग्रुप का हिस्सा बनने से पहले पार्टिसिपेंट को एडमिन्स की ओर से अप्रूवल मिलना जरूरी होगा।
रिपोर्ट
अलग सेक्शन में व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ी रिक्वेस्ट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप ग्रुप सेटिंग्स में नए बदलाव देखने को मिले हैं।
अब ग्रुप एडमिन्स की ओर से अप्रूव किए जाने के बाद ही नया पार्टिसिपेंट ग्रुप का हिस्सा बन सकेगा।
इसके लिए एडमिन्स को ऐप में अलग सेक्शन दिखाया जाएगा, जहां सभी ग्रुप रिक्वेस्ट लिस्टेड होंगी।
एडमिन्स के पास किसी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या डिक्लाइन करने का विकल्प होगा।
फीचर
एडमिन्स को ग्रुप सेटिंग्स में मिलेगा विकल्प
स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि एडमिन्स को ग्रुप सेटिंग्स में जाने पर नया विकल्प दिखाया जाएगा।
उन्हें 'अप्रूव न्यू पार्टिसिपेंट्स' के सामने दिख रहा टॉगल ऑन करना होगा, जिसके बाद कोई अपने-आप ग्रुप का हिस्सा नहीं बन सकेगा।
साथ ही व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने वाले मेसेज रिऐक्शन फीचर में अब किसी भी इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया देने का मौका मिल रहा है।
'+' आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स विकल्प चुन सकते हैं।
प्राइवेसी
अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त नाम या नंबर के नीचे 'ऑनलाइन' लिखा नजर आता है और इसे छुपाने का ऑप्शन नहीं मिलता।
जल्द यूजर्स अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे या फिर लास्ट सीन की तरह इसके लिए भी प्राइवेसी चुन सकेंगे।
ऑनलाइन स्टेटस के लिए उन्हें 'एवरीवन' और 'सेम एज लास्ट सीन' दो विकल्प मिलेंगे।
यानी कि लास्ट सीन और ऑनलाइन दोनों के लिए एक जैसा प्राइवेसी ऑप्शन चुना जा सकेगा।
व्यू वन्स
नहीं ले पाएंगे व्यू वन्स मेसेज के स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप में कोई फोटो या वीडियो केवल एक बाद दिखाने के लिए 'व्यू वन्स' फीचर के साथ भेजी जा सकती है, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट लेकर फोटो सेव की जा सकती है।
ऐसी स्थिति से यूजर्स को बचाने के लिए मेसेजिंग ऐप में व्यू वन्स मेसेजेस के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर मिलेगा।
इस तरह व्यू वन्स मेसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप यूजर्स को बिना बाकी पार्टिसिपेंट्स को नोटिफिकेशन मिले ग्रुप छोड़ने से जुड़ा फीचर भी मिलने वाला है।
अप्रूवल
लॉगिन अप्रूवल फीचर के साथ बेहतर सुरक्षा
मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म एक नए सुरक्षा फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से अकाउंट को स्कैमर्स से सुरक्षित रखा जा सकेगा।
लॉगिन अप्रूवल नाम का फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है।
अभी व्हाट्सऐप यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प मिलता है, जो अकाउंट में अतिरिक्त सुरक्षा स्तर देता है।
नए फीचर के साथ यूजर्स को दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने पर नोटिफिकेशंस भेजे जाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।