AI से बनाई जा रही हैं लड़कियों की नग्न तस्वीरें, स्पेन में शुरू हुई जांच
क्या है खबर?
यौन उत्पीड़न और लिंग आधारित हिंसा का पहले से सामना कर रहे स्पेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए लड़कियों की नग्न तस्वीरें बनाने और उन्हें साझा करने का नया मामला सामने आया है। स्पेन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लड़कियों की माताओं ने शिकायत की कि उनकी बेटियों को अपनी तस्वीरें मिलीं, जिनमें वो नग्न दिख रही थीं।
लड़कियों के कपड़े उतारने और उनकी नग्न तस्वीरें बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है।
रिपोर्ट
पीड़ित लड़कियों की माताओं ने कही ये बात
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़कियों की माताओं में से एक मिरियम अल अदीब ने जिम्मेदार लोगों से स्थिति को ठीक करने में सहयोग करने का आह्वान किया और तस्वीरों को अश्लील साइटों पर अपलोड किए जाने को लेकर चिंता जताई।
एक अन्य लड़की की मां पिलर पोरोन ने बताया कि उनकी बेटी को उसके एक दोस्त से पता चला कि वह एक नग्न तस्वीर में दिखाई दी थी।
आरोप
जबरन वसूली के लिए भी इस्तेमाल की जा रही हैं नग्न तस्वीरें
एक अन्य मां फातिमा गोमेज ने चैनल को बताया कि एक लड़के ने छेड़छाड़ की गई तस्वीर का उपयोग करके उनकी बेटी से जबरन वसूली की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उस लड़के के साथ हुई बातचीत दिखाई थी, जिसमें उसने उससे पैसे भेजने के लिए कहा था। उनकी बेटी के इनकार करने पर लड़के ने उसे उसकी नग्न तस्वीर बनाकर भेज दी।
दर्जनों लड़कियों के साथ इस तरह की घटना हुई है।
अधिकारी
पुलिस ने की कुछ युवाओं की पहचान
एक क्षेत्रीय सरकारी अधिकारी फ्रांसिस्को मेंडोजा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुछ ऐसे युवाओं की पहचान की गई है, जो लड़कियों की नग्न तस्वीरें बनाने में शामिल हो सकते हैं।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई कोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है।
मेयर जोस मारिया रामिरेज ने कहा कि यह घटना लिंग आधारित हिंसा का एक और मामला है।
सरकार
महिलाओं के खिलाफ डिजिटल हिंसा को बताया गया एक संकट
क्षेत्रीय सरकार की प्रमुख मारिया गार्डियोला ने एक्स पर एक पोस्ट में इस घृणित घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा कि महिलाओं के खिलाफ डिजिटल हिंसा एक संकट है जो बढ़ रही है।
यह घटना तब सामने आई है जब स्पेन को यौन उत्पीड़न और लिंग आधारित हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष लुइस रूबियल्स पर महिला विश्व कप विजेता जेनिफर हर्मोसो को सहमति के बिना चूमने का आरोप लगा था।
रेगुलेशन
AI के रेगुलेशन के लिए कानून बनाए जाने की चर्चा
AI के संभावित खतरों को लेकर विभिन्न देशों के साथ ही विश्व स्तर पर इसके रेगुलेशन के लिए कड़े कानून बनाए जाने की भी चर्चा चलती रही है।
इन कानूनों के तहत डीपफेक और दिखने में असली, लेकिन फर्जी सामग्री बनाने वाली तकनीकों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
मंथन इस बात पर किया जा रहा है कि कैसे AI के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाया जाए और समाज को इसका लाभ भी मिलता रहे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
AI इमेज जनरेटर कई वर्षों से उपलब्ध हैं और डीपफेक यानी असली होने का दावा करने वाली झूठी तस्वीरें बनाने के लिए इनका काफी तेजी से उपयोग किया जा रहा है।
इसके जरिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुलिस से भागते हुए बनाई गई नकली तस्वीरें वायरल की गई थी।
मई में पेंटागन में विस्फोट दिखाने वाली एक नकली तस्वीर से शेयर बाजारों में अचानक गिरावट आ गई थी। यह खबर काफी चर्चा में आई थी।