भूकंंप की वजह से तुर्की अपनी जगह से 6 मीटर खिसका- विशेषज्ञ
इटली के एक विशेषज्ञ ने दावा किया है कि सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप की वजह से तुर्की सीरिया की तुलना में अपनी जगह से पांच से छह मीटर खिसक गया है। इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स वॉलकैनोलॉजी के अध्यक्ष और सीस्मोलॉजिस्ट प्रोफेसर कार्लो डोग्लियोनी ने एक स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप ने टेक्टोनिक प्लेटों को कुछ मीटर खिसकाया है और इस वजह से तुर्की पश्चिम की ओर खिसक गया है।
आने वाले दिनों में उपग्रह से मिलेगी सटीक जानकारी
प्रोफेसर कार्लो डोग्लियोनी ने बताया कि तुर्की में जो परिवर्तन हुआ है, उसकी सटीक जानकारी आने वाले दिनों में उपग्रह से मिलेगी। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के बारे में प्रोफेसर ने बताया, "प्रभावित क्षेत्र 190 किलोमीटर लंबा और 25 किलोमीटर चौड़ा रहा, जिसमें जमीन बुरी तरह हिली और ऐसा भूकंप बना जिसमें नौ घंटे के अंतर पर दो पीक आईं।" बता दें कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था।