एलन मस्क ने जताई ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को आशंका जताई कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म दिवालिया हो सकता है। लगातार कंपनी छोड़ रहे वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे के बीच उन्होंने कहा कि वो कंपनी के दिवालिया होने से इनकार नहीं कर सकते। दूसरी तरफ फेडरल ट्रेड कमीशन ने कहा है कि वह ट्विटर को 'गहन चिंता' की नजर से देख रहा है। इन इस्तीफों के बाद ट्विटर की तरफ से नियामकीय आदेशों का उल्लंघन होने का खतरा बढ़ गया है।
कई वरिष्ठ अधिकारी दे चुके हैं इस्तीफा
मस्क ने ट्विटर खरीद का सौदा पूरा होते ही CEO पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं। इन्हें भविष्य के नेतृत्व के तौर पर देखा जा रहा था। गुरुवार को ट्विटर कर्मचारियों के साथ बातचीत में मस्क ने चेताया कि अगले साल कंपनी का कई अरबों का नुकसान हो सकता है। हालांकि, ट्विटर की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
ये अधिकारी छोड़ चुके कंपनी
बुधवार को विज्ञापनदाताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए मस्क ने एक स्पेस आयोजित किया था। इसे मॉडरेट करने वाले दो अधिकारी योइल रॉथ और रॉबिन व्हीलर में से एक ने इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को ही ट्विटर की मुख्य सुरक्षा अधिकारी ली किसनर ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया था कंपनी की मुख्य निजता अधिकारी डेमियन कियेर्न और मुख्य अनुपालन अधिकारी मारियाने फॉगार्टी भी इस्तीफा दे चुकी हैं।
मस्क बोले- दूर भाग रहे विज्ञापनददाता
मस्क ने कहा कि कंपनी को रोजाना चार मिलियन डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि नया नेतृत्व आने के बाद से विज्ञापनदाता ट्विटर से दूर भाग रहे हैं। बता दें कि ट्विटर 13 बिलियन डॉलर के कर्ज में हैं और उसे अगले 12 महीनों में 1.2 बिलियन डॉलर की राशि बतौर ब्याज चुकानी है, जबकि कंपनी की आमदनी इससे कम है।
फेडरल ट्रेड कमीशन ने दी चेतावनी
फेडरल ट्रेड कमीशन के अधिकारियों ने बताया कि वो ट्विटर के घटनाक्रमों को गहन चिंता की नजरों से देख रहे हैं। कोई भी कंपनी और CEO कानून से ऊपर नहीं है और कंपनियों को नियमों का पालन करना होगा। नए नियमों में अनुपालन के लिए नई शक्तियां दी गई है और जरूरत पड़ने पर उन्हें इस्तेमाल किया जाएगा। मई में कंपनी निजी सूचनाओं का गलत इस्तेमाल करने के मामले में कमीशन को 150 मिलियन डॉलर देने पर सहमत हुई थी।
मस्क ने पिछले महीने किया था ट्विटर का अधिग्रहण
कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार पिछले महीने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं। वो यह सौदा इसलिए कर रहे हैं ताकि मानवता की मदद की जा सके।