LOADING...
15,000 रुपये में बिक रहे बरमूडा शॉर्ट्स, लोग बोले- बाबूराव का कच्छा इतना महंगा
15,000 रुपये में बिक रहे हैं बरमूडा शॉर्ट्स

15,000 रुपये में बिक रहे बरमूडा शॉर्ट्स, लोग बोले- बाबूराव का कच्छा इतना महंगा

लेखन अंजली
Aug 02, 2022
10:28 am

क्या है खबर?

छा माइला 'बाबूराव का कच्छा' इतना महंगा! ऐसा हमारा बल्कि उन लोगों का कहना है, जिन्होंने ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीर में एक फैशन ब्रांड की बरमूडा शॉर्ट्स की कीमत 15,000 से ज्यादा देखी। एक साधारण शॉर्ट, जिसे आपने अपने दादा या फिर पिता को घर पर पहने हुए देखा होगा, उसे एक फैशन ब्रांड 15,450 रुपये में बेच रहा है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस बरमूडा शॉर्ट्स में क्या खास है तो आगे पढ़िए।

वायरल तस्वीर

एक ट्विटर यूजर ने साझा की हैं बरमूडा शॉर्ट्स की तस्वीर

आजकल कई लक्जरी चीजें भारी कीमत पर बेची जाती हैं, लेकिन आपने कभी नहीं सोचा होगा कि बरमूडा शॉर्ट्स की इतनी कीमत होगी। इन शॉर्ट्स में कुछ भी खास नहीं है बल्कि इसमें तो नीले और हरे रंग की धारियां हैं और इसके साथ वाले बरमूडा शॉर्ट पर चेक प्रिंट है। इन शॉर्ट्स की वायरल तस्वीर को अरशद वाहिद नामक एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'यह पट्टापट्टी पतलून 15,000 रुपये की क्यों है?'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वायरल तस्वीर वाला ट्वीट

प्रतिक्रियाएं

लोग व्यक्त कर रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

जैसे ही अन्य ट्विटर यूजर्स इस तस्वीर को देख रहे हैं, वैसे-वैसे विभिन्न प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग इस साधारण बरमूडा शॉर्ट्स के लिए इतनी ज्यादा कीमत पर नाराज हो रहे हैं और प्रश्न कर रहे हैं कि इस कच्छे का इतना ज्यादा दाम होने का कारण क्या है? जबकि कई लोगों ने इसे फिल्म 'हेराफेरी' वाले 'बाबूराव का कच्छा' कहकर इसका मजाक बनाया। एक यूजर ने लिखा, 'इन शॉर्ट्स के लिए 15,000 रुपये खर्च करना पागलपन है।'

जानकारी

लोग कर रहे हैं मजाकिया रिप्लाई

एक अन्य ने यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं इसे 200 रुपये में भी नहीं खरीदूंगा!' वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं इसे अपनी देसी मां से घर पर बनवा लूंगा।'

अन्य मामला

एक साधारण सी बाल्टी की कीमत 25,999 रुपये

यह पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी ब्रांड की कोई वस्तु इतनी महंगी हो। इससे पहले अमेजन पर एक साधारण सी बाल्टी 25,999 रूपये की मिल रही थी। ट्वीटर पर @vivekraju93 नाम के एक यूजर ने 25,999 रुपये वाली गुलाबी रंग की बाल्टी की तस्वीर शेयर की थी, जो जमकर वायरल हुई। बता दें कि कई बार विक्रेताओं से अपने सामान को लिस्ट करते समय ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो कि बाल्टी के मामले में भी हुआ।

ट्विटर पोस्ट

बाल्टी की वायरल तस्वीर