
लड़की को फील नहीं हुआ रोमांटिक कनेक्शन, लड़के ने 'समय बर्बाद' करने के लिए भेजा बिल
क्या है खबर?
यूनाइटेड किंगडम का एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां फियोना होप नाम की लड़की एक लड़के के साथ डेट पर गई थी। इस दौरान लड़की को लड़के से कोई रोमांटिक कनेक्शन फील नहीं हुआ तो उसने इसके बारे में लड़के को बताया। इसके बाद लड़के ने उसका वक्त बर्बाद करने के लिए फियोना से डेट पर खर्च हुए पैसे वापस मांग लिए।
लड़के का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
बयान
क्या है पूरा मामला?
फियोना ने अपने टिक-टॉक अकाउंट @fifihopes पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया, "मैं एक लड़के के साथ डेट पर गई थी, लेकिन मुझे उसके साथ रोमांटिक कनेक्शन फील नहीं हुआ। जब मैंने ये बात उसको मैसेज करके बताई तो जवाब में उसने मुझे एक बिल भेज दिया जिसके ऊपर लिखा था असफल डेट।"
उन्होंने बताया कि लड़के का कहना है कि यह पैसे की बात नहीं बल्कि सिद्धांत की बात है और उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा।
बिल
लड़के ने खाने-पीने के खर्च का भेजा डिजिटल बिल
फियोना होप ने बताया कि लड़के ने उन्हें डेट के दौरान हुए खाने-पीने के खर्च का एक डिजिटल बिल भेजा।
बिल में डेट के दौरान हुए विभिन्न खर्च लिखे हुए हैं। इसमें खाने के 1,500 रुपये और पेय पदार्थों के 1,000 रुपये हैं यानि डेट पर कुल 2,500 रुपये खर्च हुए जो फियोना को वापस लौटाने हैं।
लड़के के मुताबिक, ये डेट असफल थी, इसलिए खाने-पीने पर खर्च किए गए रुपये उसने वापस मांगे हैं।
जानकारी
डेट के दौरान फियोना ने देने चाहे थे पैसे, लेकिन लड़के ने रोका
फियोना होप ने दावा किया कि उन्होंने डेट के दौरान कई बार पैसे देना चाहा था, लेकिन लड़के ने खुद उन्हें पैसे देने से रोक दिया था। उन्होंने कहा कि वो मजाक नहीं कर रहीं हैं, बल्कि यही सच है।
प्रतिक्रिया
पोस्ट देख यूजर्स ने क्या-क्या कहा?
फियोना होप का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई लोग इस पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'उस लड़के के पास वापस से एक बिल भेजिए जिसमें तैयार होना, आने-जाने का खर्च, मेकअप, कपड़े, हेयर स्टाइलिंग सब कुछ शामिल हो।'
दूसरे यूजर ने कहा, 'यह है गेम चेंजर, लड़के ने एक हीरो वाला काम किया है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत शानदार, निष्पक्ष खेल यही है।'
अन्य मामला
अमेरिका में डेट पर न आने पर महिला ने किया था 8 लाख रुपये का मुकदमा
बता दें कि अमेरिका में भी डेट से संबंधित अजीबोगरीब मामला सामने आ चुका है। यहां के मिशिगन राज्य में रहने वाली क्यूशोंटे शॉर्ट नाम की महिला ने रिचर्ड जॉर्डन नामक व्यक्ति पर सिर्फ इसलिए 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) का मुकदमा कर दिया था क्योंकि वह डेट पर उससे मिलने नहीं आया था।
इतना ही नहीं, मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और इससे जुड़ी एक छोटी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।